UNGA: नेतन्याहू और बाइडन के बीच न्यूयॉर्क में हुई बैठक, भारत-यूरोप आर्थिक गलियारे पर की गई चर्चा

नई दिल्ली: इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बीते बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर न्यूयॉर्क में इस बैठक में भाग लिया. इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा विकसित करने के लिए जी-20 समिट में की गई घोषणा का स्वागत किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों नेताओं ने इस बात पर भी चर्चा की है कि यह परियोजना कैसे दोनों महाद्वीपों में सहयोग और निवेश के नए रूप के साथ पूर्व-मध्य क्षेत्र को लाभ पहुंचा सकती है.

व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान

संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर नेतन्याहू और बाइडन के बीच न्यूयॉर्क में एक बैठक का आयोजन किया गया. व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है कि बाइडन और नेतन्याहू ने आपसी चिंता के कई क्षेत्रीय, वैश्विक और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने यूएस-इस्राइल तकनीकी संवाद को मजूबत करने और क्षेत्रीय एकीकरण पहल को आगे बढ़ाने के लिए नेगेव प्रारूप में मंत्रिस्तरीय बैठक बुलाने का भी स्वागत किया.

जी20 शिखर सम्मेलन मुलाकात

नेतन्याहू और बाइडन के बीच न्यूयॉर्क में यह मुलाकात भारत, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, सऊदी अरब, जर्मनी, इटली, फ्रांस, और यूरोपीय संघ द्वारा नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान 9 सितंबर को भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद हुई है.

महिला आरक्षण बिल: इन दो सांसदों ने किया विरोध, जानें क्या है नाम

Tags

"Biden netanyahu talksUNGAWorld Hindi NewsWorld News in Hindi
विज्ञापन