नई दिल्ली, शहबाज़ शरीफ अब पाकिस्तान के नए पीएम के रूप में शपथ लेने वाले हैं. लेकिन इसी बीच शहबाज़ शरीफ और उनके बेटे हमजा विवादों में फंसते नज़र आ रहे हैं. जहाँ उनके पूराने विवाद अब निकलकर सामने आ रहे हैं.
हाई प्रोफ़ाइल हवाला केस जो पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ और उनके बेटे हमजा पर चल रहा है. अब एक बार फिर सुर्खियों में है. केस की अगली सुनवाई इसी महीने की 27 तारीख को की जाएगी. बता दें, मामले में अग्रिम जमानत भी 27 अप्रैल तक ही दी गयी है.
आपको बता दें, शाहबाज़ ने खुद को व्यक्तिगत पेशी से छूट दिए जाने को लेकर न्यायलय में याचिका दायर की थी. इस याचिका में उन्होंने अपने लिए और अपने बेटे हमज़ा के लिए अग्रिम जमानत को 27 अप्रैल तक बढ़ाने की अपील की थी. अब इस याचिका को फेडरल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एफआईए) द्वारा मंजूर कर लिया गया है.
एफआईए द्वारा साल 2020 के नवंबर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और एंटी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की कई धाराओं में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे शहबाज़ और उनके दोनों बेटों हमज़ा और सुलेमान पर केस दर्ज़ किया गया था. हालाँकि सुलेमान इस समय फरार है और ब्रिटेन में रह रहा यही. वहीं दोनों बाप बेटे शहबाज़ और हमजा पर कार्यवाही जारी है.
पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है, ऐसे में, PML-N के नेता शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है. बता दें असेंबली में शहबाज शरीफ ही एकमात्र प्रधानमंत्री के उम्मीदवार थे, क्योंकि वोटिंग से पहले ही पीटीआई के उम्मीदवार शाह महमूद कुरैशी ने चुनाव लड़ने से ही मना कर दिया था. पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद PML-N के नेता शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है. रात 8 बजे शाहबाज़ शरीफ प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 साल की…
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…