Advertisement

दक्षिण कोरिया के होटल में भयंकर आग, 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत, 12 घायल

दक्षिण कोरिया के बुकेओन शहर में एक होटल में भीषण आग लगने से 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं

Advertisement
दक्षिण कोरिया के होटल में भयंकर आग, 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत, 12 घायल
  • August 22, 2024 10:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

सियोल: दक्षिण कोरिया के बुकेओन शहर में एक होटल में भीषण आग लगने से 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत बेहद गंभीर है। सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, हादसा गुरुवार शाम को 9 मंजिला होटल में हुआ। उस समय होटल में 23 मेहमान ठहरे हुए थे।

बुकेओन के अग्निशमन विभाग के अधिकारी ली सांग-डॉन ने बताया कि आग आठवीं मंजिल से फैली और तेजी से होटल के अन्य हिस्सों में फैल गई। पीड़ितों को होटल की सीढ़ियों और हॉल में पाया गया। फिलहाल आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, लेकिन मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है।

150 दमकलकर्मी और 46 गाड़ियां तैनात

आग को बुझाने और लोगों को बचाने के लिए 150 से ज्यादा दमकलकर्मी और 46 अग्निशमन वाहनों को लगाया गया। राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है। अधिकारी इमारत के अन्य हिस्सों में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी। घटना की जांच की जा रही है। होटल में मौजूद लोगों के बयान भी लिए जा रहे हैं ताकि आग लगने की सही वजह का पता चल सके।

बुकेओन के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक किम इन-जे ने कहा कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है और सभी का इलाज 6 अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारियों ने घटना के बाद लोगों से अपील की है कि वह होटल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आग से संबंधित सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

 

ये भी पढ़ें: जूते गीले न हों इसलिए हाथों पर चला शख्स, वीडियो देख लोग बोले- भाई, जूते उतार देता!

ये भी पढ़ें:

Advertisement