नई दिल्ली : सोमवार को कनाडा में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. जहां कनाडा के सस्केचेवान प्रांत में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. इस विवाद में करीब 10 लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. चाकूबाजी की इस घटना में करीब 15 लोग घायल भी हुए हैं. घटना से कनाडा […]
नई दिल्ली : सोमवार को कनाडा में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. जहां कनाडा के सस्केचेवान प्रांत में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. इस विवाद में करीब 10 लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. चाकूबाजी की इस घटना में करीब 15 लोग घायल भी हुए हैं. घटना से कनाडा में बुरी तरह हड़कंप मच गया है. पुलिस अभी भी संदिग्ध चाक़ूबाज़ों की तलाश कर रही है.
पुलिस की छानबीन के बीच दो संदिग्धों की तस्वीरें भी जारी की गई है. इस घटना को कनाडा के इतिहास की अब तक की सबसे भयावह घटनाओं में से एक बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्धों की पहचान बतौर डेमियन सैंडर्सन और माइल्स सैंडरसन हुई है. पुलिस और प्रशासन द्वारा आरोपियों की तलाशी के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. दोनों आरोपी अभी कहीं छिपे हुए हैं. इन दोनों को हथियार लैस और खतरनाक माना जा रहा है.
कनाडा में हालात को देखते हुए पुलिस ने सभी लोगों को अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि लोग अपने सुरक्षित ठिकानों से बाहर न निकलें. और ना ही कोई किसी भी अजनबी व्यक्ति को अपने घर में पनाह दे. फिलहाल पुलिस सभी चेकप्वाॉइंट्स पर आने-जाने वालों की जांच में जुटी हुई है. इसके अलावा पुलिस ने किसी भी अनजान व्यक्ति को लिफ्ट देने के लिए भी मना किया गया है.
बता दें, कुछ समय पहले ही जाने-माने लेखक सलमान रुश्दी पर भी इसी तरह का हमला हुआ था. जहां न्यूयॉर्क में हमलावर ने उन पर 20 सेकंड में कई वार किए थे. हालांकि इस घटना के तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन इस तरह की घटना से पहले ही लोग काफी दहशत में थे जहां अब इस हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना