नई दिल्ली: ईरान को नया राष्ट्रपति मिल गया है. मसूद पजशकियान ईरान के 9वें राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को 30 लाख से ज्यादा वोटों से मात दी है. बता दें कि ईरान में शुक्रवार (5 जुलाई) को दूसरे चरण का मतदान हुआ था, जिसमें करीब 3 करोड़ लोगों ने वोट डाला था.
ईरानी मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव में मसूद पजशकियान को 1.64 करोड़ वोट मिले, वहीं उनके विरोधी जलीली को 1.36 करोड़ वोट हासिल हुए हैं. बता दें कि 5 जुलाई को करीब 16 घंटे तक चली वोटिंग में ईरान की करीब 50% जनता यानी 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट डाला था. आधिकारिक समय के मुताबिक, वोटिंग शाम 6 बजे खत्म हो जानी थी, लेकिन बाद में इसे रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया था.
गौरतलब है कि, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की 19 मई को हेलिकॉप्टर हादसे मौत हो गई थी. जिसके बाद देश में राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा हुई. इससे पहले इसी साल फरवरी में ईरान में राष्ट्रपति के लिए चुनाव हुए थे. इस इलेक्शन में जीत हासिल कर इब्राहिम रईसी दोबारा देश के राष्ट्रपति बने थे.
ईरान की चौंकाने वाली हकीकत, महिलाएं क्यों नहीं बन सकतीं राष्ट्रपति? जानिए पीछे का रहस्य!
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…