पाकिस्तान संकट : इमरान पर मरियम नवाज़ का हमला, बोलीं- एक शख्स ने पूरे देश को बनाया बंदी

पाकिस्तान संकट

नई दिल्ली, पकिस्तान संसद में आज इमरान खान की सरकार के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग होने जा रही है. जहां इमरान खान की सरकार के साथ-साथ आज पाकिस्तान की सत्ता का भी भाग्य बदलने जा रहा है. पाकिस्तान के लिए आज ये अहम दिन है. इसी बीच विपक्ष नेता मरियम नवाज़ भी इमरान खान पर भड़कती नज़र आ रही हैं.

मरियम नवाज़ का नवाज़ सरकार पर हमला

मरियम नवाज़ अब इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर होने जा रही वोटिंग से पहले ही भड़कती नज़र आ रही हैं. उन्होंने इमरान खान पर इलज़ाम लगाए, उन्होंने पूरे देश की व्यवस्था को रोक दिया है. पीएम अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने से डरते हैं.

पूरे देश को बंदी बनाया – मरियम

उन्होंने अपने ट्वीट में इमरान खान पर हमला करते हुए बोला, 22 करोड़ की आबादी वाला देश हफ्ते भर से बिना किसी सरकार के है. इमरान खान को पूर्व पीएम या प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि एक मनोरोगी के तौर पर देखना चाहिए. जिसने बस खुद को बचाने के लिए पूरे देश को ही बंदी बना लिया है. उन्होंने आगे लिखा, जो व्यक्ति खुद अपने होश में नहीं है उसे देश को नीचे लाने की कोई अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

इमरान खान के भाग्य का फैसला आज

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में रात 8:30 बजे इमरान सरकार के भविष्य का फैसला हो जाएगा. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्षी दल पीपीपी, मुस्लिम लीग-एन और सत्ताधारी दल पीटीआई के बीच बात हो गई है. जिसके बाद प्रस्ताव पर वोटिंग को लेकर फैसला हुआ. सत्ताधारी पार्टी पीटीआई के सांसदो को बागी रवैये और गठबंधन के साथी दलों को छोड़कर जाने के बाद अब इमरान सरकार का सत्ता से बाहर होना तय है. बता दे कि नेशनल असेंबली में बहुमत हासिल करने के लिए इमरान सरकार को 172 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इमरान खान के समर्थन में सिर्फ 142 संसद सदस्य ही है.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

 

Tags

" no confidence motion"Atal Bihari VajpayeeImran KhanIndiaMaryam Nawazmaryam nawaz on imran khannawaz sharifNews about Imran KhanNews about Imran Khan Maryam Nawaz and IndiaNews about News about Maryam NawazNews about इमरान खानpakistanpakistan muslim leaguepakistan newspolitical crisispolitical crisis in pakistanPraisesupreme court of pakistanWorld Hindi NewsWorld News in Hindiअटल बिहारी वाजपेयीअविश्वास प्रस्तावइमरान खानइमरान मरियम नवाज and भारततारीफनेशनल असेंबलीपाक सुप्रीम कोर्टपाकिस्तानपाकिस्तान मुस्लिम लीगभारतमरियम नवाजराजनीतिक संकट
विज्ञापन