नई दिल्ली, पाकिस्तान में जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा लॉन्ग मार्च का आयोजन किया जाएगा. जहां इसी बीच पाकिस्तान में कुछ तस्वीरों ने टेंशन बढ़ा दी है. यह तस्वीरें कुछ हथियारों की है, जिसपर पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज शरीफ़ ने दावा किया है कि पंजाब पुलिस ने पीटीआई नेताओं के पास से बड़ी […]
नई दिल्ली, पाकिस्तान में जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा लॉन्ग मार्च का आयोजन किया जाएगा. जहां इसी बीच पाकिस्तान में कुछ तस्वीरों ने टेंशन बढ़ा दी है. यह तस्वीरें कुछ हथियारों की है, जिसपर पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज शरीफ़ ने दावा किया है कि पंजाब पुलिस ने पीटीआई नेताओं के पास से बड़ी संख्या में यह हथियार बरामद किए हैं.
बुधवार 25 मई को पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज़ ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कुछ तस्वीरों के साथ एक दावा भी किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में आने वाले दिनों में कुछ बड़ी घटना होने की आशंका भी जताई. कुछ हथियारों की तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “पंजाब लाहौर पुलिस ने पीटीआई के लाहौर नेता ज़ुबैर नियाज़ी और बजश नियाज़ी के वाहनों से हथियार बरामद किए. केस दर्ज कर लिया गया है. ये तथाकथित लॉन्ग मार्च का बदसूरत चेहरा है. यही मंसूबे हैं.”
Weapons recovered by punjab Lahore police from vehicles of PTI Lahore office bearers Zubair Niazi and Bajash Niazi. Case registered. This is the ugly face of the so called Long March. These are the intentions. pic.twitter.com/oGZHituEgf
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) May 25, 2022
बता दें, पाकिस्तान में इन दिनों पूर्व पीएम इमरान खान को लेकर काफी हलचल चल रही है. जहां कुछ ही दिनों में उनके मार्च को लेकर सेवाएं बाधित कर दी गई हैं. इस संबंध में क्रिकेटर मोहम्मद हफ़ीज़ ने ट्वीट कर पाकिस्तान में मौजूदा हालात भी बताए थे. जहां उन्होंने कहा है कि लाहौर में पेट्रोल पंप पर न तेल मिल रहा है और न ही एटीएम में पैसे हैं.
पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल होने के बाद इमरान खान जनता के बीच अपनी पहुंच बनाने को लेकर काफी व्यस्त हैं. हाल ही में इमरान, मुल्तान में एक जनसभा का संबोधन कर रहे थे. इस बीच उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज को लेकर एक विवादित बयान दे दिया था. उन्होंने कहा था कि उनके किसी जानने वाले ने सोशल मीडिया पर उन्हें मरियम नवाज के भाषण की एक क्लिप भेजी थी. इमरान ने आगे कहा कि ‘मैंने क्लिप देखी. भाषण में मरियम नवाज कई बार मेरा नाम ले रही हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मरियम थोड़ा ध्यान रखो, जिस तरह आप मेरा नाम लेती हो कहीं आपके पति नाराज न हो जाएं.’