Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan: नवाज शरीफ की वतन वापसी पर बोली मरियम नवाज, कहा- देश की अर्थव्यस्था ठीक करेंगे पूर्व पीएम

Pakistan: नवाज शरीफ की वतन वापसी पर बोली मरियम नवाज, कहा- देश की अर्थव्यस्था ठीक करेंगे पूर्व पीएम

नई दिल्ली: पाकिस्तान में अगले साल आम चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के 21 अक्टूबर को पाकिस्तान वापस लौटने की घोषणा की है. बता दें कि बीते रविवार को लाहौर में पीएमएल-एन यूथ वालंटियर्स द्वारा आयोजित किये गए एक […]

Advertisement
pakistan
  • October 2, 2023 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान में अगले साल आम चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के 21 अक्टूबर को पाकिस्तान वापस लौटने की घोषणा की है. बता दें कि बीते रविवार को लाहौर में पीएमएल-एन यूथ वालंटियर्स द्वारा आयोजित किये गए एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही.

देश की अर्थव्यवस्था ठीक करेंगे नवाज शरीफ

लाहौर में पीएमएल-एन यूथ वालंटियर्स द्वारा आयोजित एक राजनीतिक सभा को संबोधित करते हुए मरियम नवाज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ देश को सभी प्रकार के संकटों से बाहर निकालने के लिए वापस आ रहे हैं. वह युवाओं के लिए शांति, रोजगार और प्रगति का एक नया युग शुरू करेंगे. साथ ही देश को बढ़ती महंगाई से भी छुटकारा दिलाएंगे. बता दें कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी अपने बड़े भाई नवाज शरीफ की पाकिस्तान वापसी की तारीख को लेकर खुलासा किया था.

2019 से लंदन में स्व-निर्वासित जीवन जी रहे हैं नवाज

नवाज शरीफ स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर साल 2019 से लंदन में स्व-निर्वासित जीवन जी रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार वेतन की सही जानकारी नहीं देने के कारण साल 2017 में पाकिस्तान की उच्चतम न्यायालय ने उन्हें जीवन भर के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था. बता दें कि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन अपनी कानूनी टीम के जरिये उनके पाकिस्तान पहुंचने से पहले उनकी जमानत याचिका को लेकर लाहौर उच्च न्यायालय जाएगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि नवाज को गिरफ्तारी से बचाने के लिए निर्णय लिया गया है क्योंकि कोर्ट द्वारा उन्हें दोषी ठहराया गया है. ऐसे में पहले ही उनकी जमानत याचिका कोर्ट में लगाई जाएगी.

बापू की जयंती पर बोले राहुल गांधी, महात्मा गांधी ने दिखाया भारत को जोड़ने का रास्ता

Advertisement