डेटा लीक मामले में परेशानियां झेल रहे फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग ने भारत में होने वाले आगामी चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमेरिकी सीनेट की कमेटियों के सामने पेश जकरबर्ग ने कहा कि वो भारत में होने वाले चुनावों की निष्पक्षता का पूरा ध्यान रखेंगे. मार्क जकरबर्ग, फेसबुक, भारत, चुनाव
वॉशिंगटन. डेटा लीक मामले में फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जकरबर्ग आज फिर से अमेरिकी सीनेट की एक समिति के सामने पेश हुए. इस दौरान जकरबर्ग ने भारत में होने वाले आगामी चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया. जकरबर्ग ने लिखित माफी में कहा कि डेटा लीक मामले में मैं माफी मांगता हूं. साथ ही भारत में होने वाले आगामी चुनावों की पवित्रता कायम रखने की पूरी कोशिश करुंगा. उन्होंने कहा कि भारत और अन्य देशों में निष्पक्ष चुनाव के लिए उनकी कंपनी हर संभव काम करेगी.
जकरबर्ग ने कैपिटल हिल में सीनेट की न्यायपालिका और वाणिज्य समितियों की संयुक्त सुनवाई के दौरान कहा कि 2018 पूरे विश्व के लिए एक महत्वपूर्ण साल है, इस साल भारत, पाकिस्तान जैसे कई देशों में चुनाव होंगे. इस दौरान हम ये सुनिश्चित करने के हर संभव प्रयास करेंगे कि चुनाव निष्पक्ष और सुरक्षित हो. बता दें कि मार्क जुकरबर्ग ने इससे पहले कहा था कि भारत जैसे देशों में आगामी चुनावों की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए फेसबुक सुरक्षा सुविधाओं में इजाफा कर रहा है.
आपको बता दें कि फेसबुक डेटा लीक में ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि भारत में फेसबुक से जुड़े साढ़े पांच लाख से अधिक उपभोक्ताओं से जुड़ी जानकारी लीक हुई है. फेसबुक ने गुरुवार को कहा था कि कैंब्रिज एनालिटिका से जुड़े डेटा लीक प्रकरण से भारत में 5.62 लाख लोगों के संभावित प्रभावित होने की आशंका है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में भारत में 335 लोग ऐप इंस्टॉल करने के कारण सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं. इन 335 लोगों के दोस्तों के रूप में 5,62,120 अन्य लोगों के प्रभावित होने की आशंका है.
We assure we will do our best to maintain the integrity of upcoming elections in India: Mark Zuckerberg pic.twitter.com/mqOTUe7ywW
— ANI (@ANI) April 10, 2018
डेटा लीक मामले में अमेरिकी कांग्रेस के सामने पेश हुए मार्क जकरबर्ग, मांगी माफी
वॉट्सऐप के बाद फेसबुक मैसेंजर में भी डिलीट कर सकेंगे भेजा हुआ मैसेज