बीजिंग: चीन में एक शख्स को सार्वजनिक जगह पर बुरी तरह से पीटने का वीडियो सामने आया है. यह कोई आम घटना नहीं है. लियू दो घंटो और 700 मील के सफर के बाद महिला से मिलने आया था वह महिला भी शादीशुदा थी. दोनों ऑनलाइन डैटिंग के जरिए मिलें थे. अब तक दोनों की बात ऑनलाइन ही होती थी. ऐसे में लियू सेट्रल चीन से साउथ चीन का सफर करके महिला से मिलने आया था. लियू शादीशुदा है और जिस महिला से वह मिलने आया था वह महिला भी शादीशुदा थी.
बता दें कि लियू और महिला की मुलाकात ऑनलाइन डैटिंग साइट पर हुई है. अपने इस ऑनलाइन प्यार को आगे बढ़ाने के लिए दोनों ने मिलने का फैसला किया था. लेकिन इनकी ये मुलाकात महिला के पति डूयांग ने देख लिया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर लियू की बेल्टो से सरेआम जमकर पिटाई कर डाली है. जिसका वीडियों बना दिया गया है. यह वीडियो चीन में काफी वायरल हो गया है. दरअसल लियू 1,142 किलोमीटर उड़ान भर के साउथ चीन से सेट्रंल चीन तक सफर कर के महिला से मिलने आया था.
आजकल ऑनलाइन डैटिंग का चलन काफी बढ़ गया है. इंटरनेट की सुविधा के कारण ही आज प्यार किसी बंधन और सीमाओं से नहीं बंधा है. युवाओं की पहली पंसद भी इंटरनेट बन गया है. ऐसी घटना इससे पहले भी कई बार हो चुकी है. ऑनलाइन डैटिंग में कई बार लड़को और लड़कियों को धोखे का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़े
हरिद्वार, ऋषिकेश में NGT ने लगाया प्लास्टिक पर बैन, उल्लंघन करने पर 5000 का जुर्माना
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…