Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पिल्ला समझकर जिसे लाया घर वो निकला भालू तो उड़ गए होश

पिल्ला समझकर जिसे लाया घर वो निकला भालू तो उड़ गए होश

स्थानीय वन विभाग को पिछले महीने इस भालू के बारे में पता चला। उन्होंने इस भालू को अब अपनी कस्टडी में ले लिया और उसे सुरक्षित जंगलों में भेज दिया है. भालू का बच्चा

Advertisement
  • March 16, 2018 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बीजिंग. चीन में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक आदमी ने एक भालू के बच्चे को पिल्ला समझकर पाल लिया. लेकिन जब उस आदमी को इस पिल्ले की असलियत पता चली तो वो हैरान रह गया. चीन के न्यू चाइना टीवी के अनुसार एक शख्स एक पहाड़ों से एक पिल्ला लेकर आया था. ये पिल्ला उसको पहाड़ों में भटकता मिला था. घर लाकर इस शख्स ने इस पिल्ले की परवरिश शुरु कर दी.

चीन का ये शख्स तब हैरान रह गया जब उसने देखा कि वो पिल्ला दो पैरों पर चल रहा है. इस घटना के बारे में उस आदमी ने बताया कि इस पिल्ले का वजन 8 महीने में 80 किलो हो गया और वो 2 मीटर लंबा हो गया. तब मुझे अहसास हुआ कि जिसे में पाल रहा हूं वो पिल्ला नहीं भालू का बच्चा है.

इस घटना के बाद भालू के बच्चे को उस शख्स ने पिंजरे में रखना शुरु कर दिया. लेकिन इस मामले में नया मोड तब आया जब स्थानीय वनकर्मियों को इस बालू के बारे में पता चल गया. उन्होंने इस भालू को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित जंगलों में भेज दिया है.

पेपर बिगड़ा तो शिवलिंग पर सिर पटककर लहुलुहान हुआ छात्र

Video: बहुत चंट हैं ये जानवर और पक्षी, इनकी हरकतें देख लोटपोट हो जाएंगे आप

Tags

Advertisement