Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सस्ते कार बीमा के लिए लिंग बदलकर कानूनी तौर पर महिला बना युवक

सस्ते कार बीमा के लिए लिंग बदलकर कानूनी तौर पर महिला बना युवक

कनाडा में एक आदमी ने सस्ते बीमा के लिए कानूनी तौर पर लिंग बदल लिया दरअसल इस देश में महिलाओं के लिए कार बीमा की दर पुरुषों के मुकाबले कम है.

Advertisement
canada
  • July 30, 2018 12:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कनाडा के एक व्यक्ति ने सस्ते कार बीमा के लिए कानूनी तौर पर अपना लिंग बदल लिया. कनाडा के अलबर्टा प्रांत में रहने वाले डेविड नाम के इस व्यक्ति ने सीबीसी को बताया कि मैं कार के बीमा के लिए और अधिक खर्च नहीं करना चाहता था. कनाडा में महिलाओं के लिए कार इंश्योरेंस रेट कम है.

दरअसल एलबर्टा कनाडा का एक ऐसा प्रांत है जहां कोई भी बिना लिंग परिवर्तन ऑपरेशन का सबूत दिए अपने जन्म प्रमाण पत्र में अपना लिंग बदलकर लिखवा सकता है. उसने सीबीसी को बताया कि ये बेहद आसान था. मैंने डॉक्टर से कहा कि मुझे एक महिला के रूप में कानूनी पहचान चाहिए. उसने मुझे ये लिखकर दे दिया.

डेविड का कहना है कि पहले मुझे इस बीमा के लिए $4517 पैसा देना होता था लेकिन लिंग बदलवाकर लिखवाने से मुझे अब सिर्फ $3423  ही देने होते हैं. उसने अपने रेडिट पर लिखा कि ‘अब मैं एक औरत हूं और गाड़ी के इंश्योरेंस के लिए अब मुझे $1000 कम देने पड़ते हैं. मैं जीत गया, समाप्त.’ बता दें कि कनाडा में मर्दों को अक्सर अधिक कार बीमा के लिए अधिक पैसा देना पड़ता है क्योंकि उनके एक्सीडेंट अधिक होते हैं.

गौरतलब है कि पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आते रहे हैं जहां किसी ने कोई सरकारी या अन्य लाभ पाने के लिए अपना लिंग बदलकर बता दिया हो.

मुंबईः सोने की तस्करी के आरोप में कांग्रेस नेता मोहम्मद शफी जामदार गिरफ्तार, 45 मिनट की कार चेज के बाद पुलिस ने दबोचा

इस फिल्म में लैस्बियन के रूप में दिखेंगी शबाना आजमी!

https://www.youtube.com/watch?v=pUksZMqHWr8

Tags

Advertisement