Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इंग्लैण्ड मूवी थिएटर की सीट में फंसा व्यक्ति का सिर, दर्दनाक मौत

इंग्लैण्ड मूवी थिएटर की सीट में फंसा व्यक्ति का सिर, दर्दनाक मौत

इंग्लैण्ड के बिर्मिंघम में थिएटर में एक सिनेमा घर की सीट में व्यक्ति के सिर फंसने से उसकी मौत हो गई. स्टार सिटी एंटरटेनमेंट कॉम्पलेक्स के व्यू सिनेमा में यह दर्दनाक हादसा हुआ. फंसे हुए व्यक्ति को निकालने की कोशिश की गई लेकिन उसे सीट तोड़ने के बाद ही बाहर निकाला जा सका.

Advertisement
Man dies after trapping head at Birmingham cinema
  • March 22, 2018 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इंग्लैण्डः मूवी देखने गए एक व्यक्ति का सिनेमाहॉल की सीट में सिर फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना इंग्लैण्ड के बिर्मिंघम की है, जहां एक मूवी थिएटर में जमीन पर गिरे फोन उठाने के दौरान यह घटना हुई. बिर्मिंघम के स्टार सिटी एंटरटेनमेंट कॉम्पलेक्स के व्यू सिनेमा में यह हादसा हुआ. सीट में फंसे व्यक्ति को निकालने की कोशिश की गई लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

बिर्मिंघम मेल के अनुसार व्यक्ति का फोन दो गोल्ड क्लास सीट के बीच गिर गया जिसे उठाने के लिए सीट के बीच से सिर सिर झुका कर फोन उठाने की कोशिश करने लगा इसी दौरान उसका सिर सीट पर इलेक्ट्रॉनिक फुटरेस्ट उसके सिर पर आ गिरा और उसका सिर बीच में फंस गया. बता दें कि गोल्ड क्लास सीट के लिए ज्यादा रुपये चुकाते हैं.

सूत्रों ने द मेल को बताया कि व्यक्ति के साथी और व्यू के स्टाफ ने उसे निकालने की कोशिश भी की लेकिन सिर बुरी तरह फंसा होने की वजह से वह इसमें विफल रहे. तमाम कोशिशों के बाद सीट के लेग रेस्ट तोड़े गए जिसके बाद व्यक्ति को बाहर निकाला गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ दिन के इलाज के बाद उसकी मृत्यु हो गई.

यह भी पढ़ें- माता-पिता की लापरवाही ने ली 5 साल के मासूम की जान, 5वीं मंजिल से गिरकर मौत

पुलिस हिरासत में शख्स की मौत: गुस्साई भीड़ ने किया थाने पर हमला, वाहनों को लगाई आग

Tags

Advertisement