दिल्ली पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू,आज करेंगे प्रधानमंत्री से मुलाकात

नई दिल्ली: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पांच दिनों के राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच चुके हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उनसे मुलाकात की. आज वह प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे . विदेश मंत्री ने विश्वास जताया है की पीएम मोदी के साथ मुइज्जू की वार्ता से हमारे मैत्रीपूर्ण संबंधों को और बढ़ावा मिलेगा. […]

Advertisement
दिल्ली पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू,आज करेंगे प्रधानमंत्री से मुलाकात

Shikha Pandey

  • October 7, 2024 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पांच दिनों के राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच चुके हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उनसे मुलाकात की. आज वह प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे . विदेश मंत्री ने विश्वास जताया है की पीएम मोदी के साथ मुइज्जू की वार्ता से हमारे मैत्रीपूर्ण संबंधों को और बढ़ावा मिलेगा. बता दें मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे.परंतु यह उनकी भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है.

भारत और मालदीव के संबंधों में तल्खी

विदेश मंत्री ने एस . जयशकर ने पोस्ट के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा की. मुइज्जू चीन के प्रति झुकाव रखते है. पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से भारत और मालदीव के बीच संबंधों में तनाव पैदा हो गया था.

 

अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर पर बातचीत

विदेश मंत्रालय के मुताबिक मुइज्जू की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी से आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर पर बातचीत करेंगे. वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे. वह दिल्ली के अलावा मुंबई और बेंगलुरु भी जाएंगे.

मालदीव के राष्ट्रपति का स्वागत

बता दें इससे पहले विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू और उनके प्रतिनिधिमंडल का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया. इस दौरे के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पीएम मोदी और भारत सरकार के अन्य सीनियर अफसरों के साथ बैठक करेंगे.

संबंधों को बढ़ावा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मालदीव के राष्ट्रपति के भारत में राजकीय यात्रा पर स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की. राष्ट्रपति मुइज्जू ने आगमन पर प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़े:

7 इस्लामिक देश एकजुट होकर मचाएंगे तबाही, अमेरिका-इजरायल की हालत खराब!

Advertisement