Maldives President: मालदीव के राष्ट्रपति का बयान, कहा- भारतीय सेना को देश से बाहर कर दूंगा

नई दिल्ली: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के खिलाफ तल्ख लफ्जों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के एक सप्ताह के भीतर ही मालदीव से भारतीय सेना को बाहर निकाल देंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह […]

Advertisement
Maldives President: मालदीव के राष्ट्रपति का बयान, कहा- भारतीय सेना को देश से बाहर कर दूंगा

Vikash Singh

  • October 19, 2023 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के खिलाफ तल्ख लफ्जों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के एक सप्ताह के भीतर ही मालदीव से भारतीय सेना को बाहर निकाल देंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बयान दिया है. इस साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि जिस दिन वो पदभार संभालेंगे उसी दिन वो मालदीव से भारतीय सैनिकों से वापस जाने का अनुरोध करेंगे.

भारतीय सेना को निकालने का किया था वादा

मोहम्मद मोइज्जू को चीन का समर्थक माना जाता है. बता दें पिछले महीने आए चुनाव परिणाम में मुइज्जू ने इब्राहिम सोलिह को हराया था. इब्राहिम सोलिह को भारत समर्थक राष्ट्रपति के रूप में देखा जाता रहा है. अपने चुनाव के दौरान मोहम्मद मुइज्जू ने भारतीय सेना को द्वीपसमूह से बाहर निकालने का वादा किया था. जिसपर फिलहाल वो अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस मसले का हल राजनयिक तरीकों से ही करेंगे. साक्षात्कार के दौरान मुइज्जू ने कहा कि मैं कुछ दिन पहले भारतीय उच्चायुक्त से मिला था और इस मसले पर बात की थी. जिसे भारत के उच्चायुक्त ने सकारात्मक रूप में लिया और कहा कि हमारे साथ मिलकर इस मसले को हल करने के लिए काम करेंगे.

हमारे पास नहीं है कोई बड़ा सैन्य ढांचा

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम हमेशा से एक शांतिपूर्ण देश रहे हैं. हमारे देश में कभी कोई विदेशी सेना नहीं रही है नहीं हमारे पास कोई बड़ा सैन्य ढांचा रहा है. इसलिए मालदीव की धरती पर किसी विदेशी सेना के होने से हम महफूज महसूस नहीं कर रहे हैं. वहीं जब चीन की ओर झुकाव को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो हमेशा मालदीव के समर्थक की नीति का पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम दुनिया के किसी भी देश को प्रसन्न करने के लिए उसका पक्ष नहीं लेंगे.

Mangaluru: फुटपाथ पर चल रहे लोगों को कार ने उड़ाया, एक की मौत और चार घायल

Advertisement