दुनिया

मालदीव के नए राष्ट्रपति ने भारतीय सैनिकों को हटाने के लिए की बातचीत शुरू

नई दिल्ली: मालदीव अपने देश से भारतीय सेना को हटाने की सोच रहा है, जिसके बारे में उसने बातचीत करनी शुरू कर दी है. ब्लूमबर्ग न्यूज में प्रकाशित एक इंटरव्यू में हाल ही में बने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) का कहना है कि मालदीव (Maldives) ने अपने देश से सैन्य विद्यमानता को हटाने के लिए भारत के साथ बातचीत शुरू कर दी है. मुद्दा मुइज्जू ने चुनाव के समय ये वादा किया था कि वह मालदीव से भारतीय सैनिकों को हटा देंगे. मुइज्जू ने हाल ही में हुए चुनाव में विजय प्राप्त कर पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह को हरा दिया था. बता दें कि मालदीव में इस समय लगभग 70 भारतीय सैनिक तैनात हैं।

कहां कहां मौजूद हैं भारत के सैन्यकर्मी

भारतीय सैनिक भारत की मदद से बने रडार स्टेशनों और उसके निरीक्षण विमानों की देखरेख कर रहे हैं. इसके साथ ही भारतीय युद्धपोत मालदीव के विशेष आर्थिक क्षेत्र में भ्रमण करके वहां कि देखरेख करते हैं. मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने पहले ही भारत सरकार से सैनिक विद्यमानता को हटाने पर बातचीत शुरू कर दी है. उन्होंने पहले से ही बातचीत को बहुत सफल बताया हैं और कहा कि हम एक दोतरफा संबंध चाहते हैं, जो पारस्परिक रूप से लाभदायक हो. उन्होंने ये भी कहा कि वह भारतीय सैनिकों की जगह अन्य देशों के सैनिक नहीं लेंगे.

चीन और भारत के बीच होगी आपसी खींचातानी

मोइज्जू ने कहा कि भारत से सैनिकों को हटाने के लिए कहना किसी भी तरह से यह नहीं कहता कि “मैं चीन या किसी दूसरे देश को अपने सैन्य जवानों को यहां लाने की इजाजत देने जा रहा हूं.” मुइज्जू की चुनावी जीत ने हिंद महासागर पर असर बढ़ाने के लिए चीन और भारत के बीच आपसी खींचातानी को बढ़ा दिया है. मालदीव(Maldives) समय समय पर आई सभी सरकारों का झुकाव कभी भारत तो कभी चीन की तरफ रहा है और दोनों देशों ने भी मालदीव के बुनियादी ढांचे की उन्नति और कर्ज बढ़ाने में भारी निवेश किया है, चूंकि वे एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें: Gangster Yogesh Kadyan: 19 वर्षीय गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

ऐसा देखा जा रहा है कि मोहम्मद मोइज्जू का झुकाव पहले से ही चीन की तरफ है. वह चीन को खुश करने के लिए ही इस कदम को उठाते दिख रहें हैं. इससे मालदीव(Maldives) में चीनी सैनिकों की मौजूदगी के बारे में रास्ता साफ हो सकता है. मालदीव को चीन ने अपने कर्ज के जाल में फंसाने की बेहद कोशिशें की हैं. पहले भारत की मदद से मालदीव इस कर्ज के जाल से निकलने की कोशिश कर रहा था, मगर इस बार हालात फिर बदल गए हैं.

Manisha Singh

Recent Posts

वेब सीरीज आश्रम 4 पर बड़ा अपडेट, OTT पर इस दिन होगी रिलीज

प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…

5 hours ago

भव्य महाकुंभ के मेले में अखाड़ा और पेशवाई का क्या योगदान होता है ?

भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…

5 hours ago

किशोर ने किन्नरों पर लगाया लिंग परिवर्तन कराने का आरोप, पढ़कर दंग रह जाएंगे आप

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…

5 hours ago

मैं इस्तीफा तो दे दूंगा लेकिन… अंबेडकर विवाद पर शाह ने कर दी विपक्ष की बोलती बंद!

गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…

6 hours ago

छात्र पीएम नरेंद्र मोदी से कर सकेंगे बात, जल्दी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें

परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…

6 hours ago

वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए जेपीसी गठित, प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले और संबित पात्रा समेत 31 सदस्य

जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…

6 hours ago