औकात में आया मालदीव! पर्यटकों के लिए अब भारत के सामने मांग रहा भीख

नई दिल्ली। भारत से पंगा लेने के बाद अब मालदीव का अकड़ ठिकाने लगना शुरू हो गया है। दरअसल भारतीय पर्यटकों की संख्या में गिरावट अब तक जारी है। इस वजह से अब वह भारत के प्रमुख शहरों में रोड शो करेगा ताकि दोबारा से भारतीय पर्यटकों को लुभा सके। इसे लेकर मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स ने भारत के हाई कमिश्नर मुनु महावर से बात की है।

भारत में रोड शो

दोनों देशों के बीच यात्रा और पर्यटन सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई है ताकि मालदीव में फिर से भारतीय पर्यटकों की बढ़ोतरी हो सके। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माले में भारतीय उच्चायोग में आयोजित एक बैठक में पर्यटन पहल को बढ़ावा देने की बात की गई है। आगामी महीनों में प्रमुख भारतीय शहरों में व्यापक रोड शो शुरू किया जाएगा।

मालदीव का बॉयकॉट

बता दें कि 6 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लक्षद्वीप द्वीपों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की थी। जिसके बाद मालदीव की ओर से सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और भारत को लेकर अपमानजनक बातें कही गई। इसके बाद भारत की तरफ से भी मालदीव को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। बॉयकॉट मालदीव सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।

पहले से छठे नंबर पर आया भारत

विवाद बढ़ने पर देश के कई प्रभावशाली व्यक्तियों ने अपना रिजर्वेशन रद्द कर दिया। पर्यटन आंकड़ों के मुताबिक भारत का स्थान मालदीव में पहले से छठे नंबर तक पहुंच गया है। मालदीव पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 10 अप्रैल तक 71,995 पर्यटकों के साथ चीन शीर्ष पर रहा जबकि भारत छठे नंबर पर। मालदीव जाने वालों में भारतीयों से पहले यूनाइटेड किंगडम, रूस, इटली और जर्मनी के पर्यटक रहें।

Read Also: India-Maldives: हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन का चमचा मालदीव, तिरंगे का किया अपमान

Tags

नरेंद्र मोदीभारतमालदीव
विज्ञापन