मालदीव: नई दिल्ली। मालदीव के पर्यावरण मंत्री अली सोलिह पर राजधानी माले में जानलेवा हमला हुआ। सोमवार दोपहर सड़क पर एक व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से कई वार किए। हालांकि हमले में मंत्री अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब हो गए, लेकिन उनके बाएं हाथ में हल्की चोट आई है। स्कूटी से जा […]
नई दिल्ली। मालदीव के पर्यावरण मंत्री अली सोलिह पर राजधानी माले में जानलेवा हमला हुआ। सोमवार दोपहर सड़क पर एक व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से कई वार किए। हालांकि हमले में मंत्री अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब हो गए, लेकिन उनके बाएं हाथ में हल्की चोट आई है।
बताया जा रहा है कि मंत्री सोलिह पर ये हमला उस वक्त हुआ जब वो हुलहुमले में एक सड़क पर अपनी स्कूटी से जा रहे थे। इसी दौरान हमलावर ने मंत्री के गले के पास चाकू से वार करने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सका। पर्यावरण मंत्री ने भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
पर्यावरण मंत्री अली सोलिह पर हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर को हुलहुमले कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने 43 वर्षीय व्यक्ति को 15 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। वहीं इस हमले में सोलिह को बायें हाथ पर चोट लग गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दें कि पर्यावरण मंत्री पर हमला करने संदिग्ध व्यक्ति वही शख्स है जिसने पिछले महीने जुलाई में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लोगो वाला कपड़ा पहनकर मस्जिद में घुसा था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था, हालांकि उसी दिन उसे रिहाई मिल गई थी।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना