September 8, 2024
  • होम
  • Maldives: भारत विरोधी मुइज्जू ने हासिल की बड़ी जीत, संसदीय चुनाव में मिला पूर्ण बहुमत

Maldives: भारत विरोधी मुइज्जू ने हासिल की बड़ी जीत, संसदीय चुनाव में मिला पूर्ण बहुमत

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : April 22, 2024, 8:08 am IST

नई दिल्ली। भारत से चल रहे तनातनी के बीच मालदीव में चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने बड़ी जीत हासिल की है। संसदीय चुनाव में मुइज्जू की पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है। रविवार को घोषित हुए चुनाव परिणाम में मुइज्जू की पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस ने 66 सीटें जीत ली।

आसानी से हासिल किया बहुमत का आंकड़ा

बता दें कि सदन के 93 में से 86 सीटों पर ही चुनाव हुए थे। अभी 7 सीटों के नतीजे आने बाकी हैं। मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी को बहुमत के लिए 47 सीटें चाहिए थी लेकिन उन्होंने बहुमत से 19 अधिक सीटों पर जीत हासिल की। जनता ने मुइज्जू की नीतियों पर मुहर लगा दी है। उन्होंने चीनी झुकाव का समर्थन किया है।

विपक्षी दल को मिली करारी हार

इधर मुख्य विपक्षी दल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। उनके खाते में महज 12 सीटें आई है। बता दें कि पिछले साल सितंबर में मुइज्जू ने इंडिया फर्स्ट नीति को बदलने का वादा किया था। जिसे लेकर बवाल भी हुआ था। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की जगह पर चुने जाने के बाद मुइज्जू ने मालदीव की जनता से वादा किया था कि सत्ता में आते ही वो इंडिया फर्स्ट की नीति को खत्म कर देंगे।

 

Read Also: PM Modi Rally: पीएम मोदी आज अलीगढ़ में भरेंगे हुंकार, सीएम योगी भी करेंगे जनसभा

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन