Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • चुनाव के बीच पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, ब्लास्ट में 5 जवानों की मौत

चुनाव के बीच पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, ब्लास्ट में 5 जवानों की मौत

नई दिल्ली। पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के लिए आज यानी गुरुवार सुबह से ही वोटिंग जारी है। पाकिस्तान में हो रहे आम चुनाव के बीच गुरुवार दोपहर को बड़ा आतंकी हमला हुआ। बता दें कि आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची में एक पुलिस मोबाइल वैन पर हमला […]

Advertisement
pakistan
  • February 8, 2024 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के लिए आज यानी गुरुवार सुबह से ही वोटिंग जारी है। पाकिस्तान में हो रहे आम चुनाव के बीच गुरुवार दोपहर को बड़ा आतंकी हमला हुआ। बता दें कि आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची में एक पुलिस मोबाइल वैन पर हमला बोल दिया। पहले आतंकियों ने आईईडी ब्लास्ट किया और उसके बाद अंधाधुंध गोलियां चलाईं। हमले के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।

कैसे हुआ हमला?

बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए आतंकी हमले में 5 पुलिस वालों की जान चली गई तथा 2 अन्य घायल हो गए। हमलावरों ने आधे घंटे से अधिक समय तक लगातार गोलीबारी करने से पहले एक तात्कालिक विस्फोटक लगाया था। इस ब्लास्ट से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं चुनाव से ठीक एक दिन पहले यानी बुधवार को बलूचिस्तान प्रांत में दो धमाकों में करीब 30 लोग मारे गए थे।

पाकिस्तान में हो रहा मतदान

पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए गुरुवार की सुबह आठ बजे से वोटिंग जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मतदान कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी इस इलेक्शन में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आ सकती है, क्योंकि उसे सेना का समर्थन मिला हुआ है। बता दें कि मतदान सुबह शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा। वोटिंग खत्म होने के तत्काल बाद मतों की गिनती शुरू हो जाएगी।

Advertisement