• होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत, 8 घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत, 8 घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा हमला हुआ है। इस हमले में 16 सैनिकों की मौत हो गई है जबकि 8 के घायल होने की खबर है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है।

Attack in Pakistan
inkhbar News
  • December 21, 2024 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्लीः पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले की खबर है। बताया जा रहा है कि माकिन इलाके में हुआ यह हमला हाल के महीनों में हुआ सबसे बड़ा हमला है। जिसमें 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। जबकि 8 सैनिक घायल हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि, ‘शुक्रवार देर रात लीता सर इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर आतंकी हमला हुआ।’

यह हमला दक्षिणी वजीरिस्तान के माकिन के लीता सर इलाके में स्थित एक सुरक्षा चौकी पर हुआ। फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बता दें कि अफगानिस्तान से लगी पाकिस्तान की सीमा पर आए दिन आतंकी हमले होते रहते हैं। जहां आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकी इस तरह के हमलों को अंजाम देते हैं।

अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी 

अभी तक किसी संगठन ने खैबर पख्तूनख्वा में हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि खैबर पख्तूनख्वा एक ऐसा इलाका है, जहां आए दिन हमले होते रहते हैं, पाकिस्तान इन हमलों के लिए तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) को जिम्मेदार मानता है। साथ ही वह टीटीपी पर यह भी आरोप लगाता है कि अफगान तालिबान सरकार टीटीपी के लड़ाकों को अफगानिस्तान में पनाह देती है।

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने हाल ही में कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार से बातचीत के जरिए ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम की जा सकती है।

अक्टूबर में भी हुआ था आतंकी हमला

आपको बता दें कि इससे पहले 5 अक्टूबर को भी पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ था। इसमें खुर्रम जिले में हुए हमले में सात सैनिक मारे गए थे। जबकि दो लोग घायल हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली थी। माना जा रहा है कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को हुए इस हमले को भी टीटीपी आतंकियों ने ही अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ेंः- रूस में 9/11जैसा बड़ा हमला, 3 हाई राइज बिल्डिंग में UAV अटैक, दिल दहला देगा VIDEO

जयपुर अग्निकांड में 14 की मौत, शवों की पहचान मुश्किल, 16 महीने पहले खत्म हो चुका था बस का परमिट