Joe Biden Security Lapse: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार ने काफिले को मारी टक्कर

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले से एक तेज रफ्तार कार अचानक टकरा गई, इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कार चालक को घेर लिया और बंदूकें उस पर तान दीं. इस हादसे के समय बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन भी उनके साथ थी. हालांकि इस घटना में किसी […]

Advertisement
Joe Biden Security Lapse: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार ने काफिले को मारी टक्कर

Deonandan Mandal

  • December 18, 2023 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले से एक तेज रफ्तार कार अचानक टकरा गई, इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कार चालक को घेर लिया और बंदूकें उस पर तान दीं. इस हादसे के समय बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन भी उनके साथ थी. हालांकि इस घटना में किसी तरह की चोट बाइडेन और उनकी पत्नी को नहीं लगी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 17 दिसंबर को जो बाइडेन का काफिला डेलावेयर में उनके कैंपेन मुख्यालय के बाहर खड़ा था. इस दौरान बाइडेन काफिले में शामिल कार में सवार होने ही जा रहे थे कि इसी बीच करीब 40 मीटर दूर चौराहे पर बाइडेन के काफिले में शामिल एसयूवी से एक सेडान कार टकरा गई. कार के टकराने के बाद बाइडेन की सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षाकर्मी चौकन्ने हो गए और बाइडेन को तुरंत दूसरे वाहन में बैठाकर वहां से रवाना कर दिया।

रात्रिभोज पर पहुंचे थे बाइडेन दंपति

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति और उनकी पत्नी दोनों ठीक हैं. इस संबंध में आगे के सवाल-जवाब अमेरिकी सीक्रेट सर्विस कर रही है. दरअसल डेलावेयर में कैंपेन मुख्यालय के बाहर राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ रात्रिभोज करने पहुंचे थे, यहां पत्रकारों ने बाइडेन से सवाल करने खत्म किए ही थे कि वहां मौजूद सभी लोगों ने अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनी. इस हादसे को अंजाम देने वाली कार सिल्वर रंग की थी और उसकी नंबर प्लेट पर लोकल नंबर ही दर्ज था. इस हादसे के बाद जब सुरक्षाकर्मियों ने कार को चारों तरफ से घेरा तो चालक ने तुरंत अपने हाथ ऊपर कर लिए।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement