पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर बड़ा हमला, बंदूकधारियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

नई दिल्ली: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ग्वादर पोर्ट पर बड़ा हमला हुआ है. यहां अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर बंदूकों और विस्फोटकों से लैस थे. वे अचानक ग्वादर पोर्ट परिसर में घुसे और जबरदस्त गोलीबारी शुरू कर दी. इस बीच वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और जवाबी कार्यवाही शुरू की. बताया जा रहा है कि जवाबी कार्रवाई में दो बंदूकधारी मारे गए हैं.

जबरदस्त फायरिंग से दहल गया पूरा इलाका

ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी (GPA) परिसर के अंदर जोरदार धमाकों और अंधाधुंध गोलीबारी से आसपास का पूरा इलाका दहल गया. बता दें कि जीपीए ग्वादर बंदरगाह की मेजबानी के साथ ही विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों के केंद्र के रूप में जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला जहां पर हुआ है, वहां चीनी इंजीनियर व्यापक निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं. यह पोर्ट चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) का हिस्सा है. इसे बीजिंग के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) का केंद्रबिंदु माना जाता है.

बड़ी संख्या में चीनी कर्मचारी कर रहे हैं काम

जानकारी के मुताबिक, धमाके वाली जगह के पास में ही बड़ी संख्या में चीन के कर्मचारी काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान में मौजूद चीनी ठिकानों पर पहले भी आतंकवादी समूहों द्वारा हमले हो चुके हैं. अगस्त 2023 में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के बंदूकधारियों ने ग्वादर में चीनी श्रमिकों के एक काफिल पर हमला कर दिया था. इस घटना पर चीन की ओर से पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई गई थी.

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तानी फौज ने अफगानिस्तान में की एयरस्ट्राइक, तालिबान बोला- हमारे 8 लोग मारे गए

Tags

Attack on Pakistan's Gwadar PortGwadar Portinkhabarpakistanpakistan news
विज्ञापन