नई दिल्ली : कजाकिस्तान में बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस क्रैश हो गया। हवा से जमीन पर आते समय विमान में हवा में आग लग गई। इस भीषण हादसे में विमान में सवार 72 लोगों में से 42 की मौत बताई जा रही है जबकि 32 लोगों को घायल हालत में जिंदा बचा लिया गया है।
विमान हादसे के समय के वीडियो और तस्वीरों के आधार पर दावा किया जा रहा है कि अगर पायलट ने बहादुरी और समझदारी नहीं दिखाई होती तो मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती थी। ऐसा भी हो सकता था कि इस हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की जान चली जाती।
आरटी इंडिया ने दुर्घटना के बाद बचावकर्मियों का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘कजाकिस्तान में विमान दुर्घटना स्थल पर बचाव दल के पहुंचने के फुटेज से पता चलता है कि तेजी से खराब हो रहे उपकरणों से जूझ रहे पायलट ने किसी तरह ईंधन को गिरा दिया ताकि बड़ा विस्फोट होने से रोका जा सके। पायलट ने लैंडिंग से ठीक पहले किसी तरह विमान से ईंधन निकाल दिया, जिससे विमान के ईंधन टैंक में बड़ा विस्फोट होने से टल गया। उनके इस बहादुरी भरे काम की वजह से विमान में सवार 32 लोगों में से लगभग आधे लोगों की जान बच गई।’
विमान में विस्फोट से बचने के लिए ईंधन निकालने का फैसला करके कई लोगों की जान बचाने वाला पायलट इस हादसे में नहीं बच सका। रूसी समाचार एजेंसी के मुताबिक हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई है। हादसे का शिकार हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का विमान संख्या J2-8243 बुधवार को अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के ग्रोज्नी जा रहा था। विमान में 67 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। कजाकिस्तान के अकताऊ शहर के ऊपर विमान में आग लग गई। विमान में सवार ज्यादातर लोग अजरबैजान के थे। विमान में रूस, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान के लोग भी सवार थे।
दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घने कोहरे के कारण विमान को डायवर्ट किया गया था। दुर्घटना से पहले कुछ फुटेज में विमान तेजी से नीचे आता हुआ दिखाई दे रहा था। जैसे ही विमान को उतारने की कोशिश की गई, वह आग के गोले में बदल गया। इस भीषण हादसे में 32 लोग बाल-बाल बच गए।
यह भी पढ़ें :-
बिहार में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भगोड़ा जाकिर नाइक विदेश में काट रहा है मौज, वीडियो देख यूजर्स बोले- इस उम्र में भी ये…..
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…