कजाकिस्तान में बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस क्रैश हो गया। हवा से जमीन पर आते समय विमान में हवा में आग लग गई। इस भीषण हादसे में विमान में सवार 72 लोगों में से 42 की मौत बताई जा रही है जबकि 32 लोगों को घायल हालत में जिंदा बचा लिया गया है।
नई दिल्ली : कजाकिस्तान में बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस क्रैश हो गया। हवा से जमीन पर आते समय विमान में हवा में आग लग गई। इस भीषण हादसे में विमान में सवार 72 लोगों में से 42 की मौत बताई जा रही है जबकि 32 लोगों को घायल हालत में जिंदा बचा लिया गया है।
विमान हादसे के समय के वीडियो और तस्वीरों के आधार पर दावा किया जा रहा है कि अगर पायलट ने बहादुरी और समझदारी नहीं दिखाई होती तो मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती थी। ऐसा भी हो सकता था कि इस हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की जान चली जाती।
आरटी इंडिया ने दुर्घटना के बाद बचावकर्मियों का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘कजाकिस्तान में विमान दुर्घटना स्थल पर बचाव दल के पहुंचने के फुटेज से पता चलता है कि तेजी से खराब हो रहे उपकरणों से जूझ रहे पायलट ने किसी तरह ईंधन को गिरा दिया ताकि बड़ा विस्फोट होने से रोका जा सके। पायलट ने लैंडिंग से ठीक पहले किसी तरह विमान से ईंधन निकाल दिया, जिससे विमान के ईंधन टैंक में बड़ा विस्फोट होने से टल गया। उनके इस बहादुरी भरे काम की वजह से विमान में सवार 32 लोगों में से लगभग आधे लोगों की जान बच गई।’
❗️Pilot Heroics!? Go-Pro Footage of Rescue Teams Arriving at Crash Site in Kazakhstan – Kazakhstan’s Emergencies Ministry 📹
It’s reported the pilot managed to dump enough fuel to prevent a huge explosion on impact, while struggling with rapidly failing equipment. Their actions… https://t.co/F7mobaakCM pic.twitter.com/5CtrGxHK5X
— RT_India (@RT_India_news) December 25, 2024
‼️ Mile-High Horror! Oxygen Tank On Board Exploded, People Lost Consciousness Before Plane Crash
Reports from inside the cabin describe the horrifying scenes before the Azerbaijan Airlines flight exploded into a ball of flames on impact in Kazakhstan. It’s claimed the oxygen… https://t.co/JWw2nXoa68 pic.twitter.com/vtopOFXz7c
— RT_India (@RT_India_news) December 25, 2024
विमान में विस्फोट से बचने के लिए ईंधन निकालने का फैसला करके कई लोगों की जान बचाने वाला पायलट इस हादसे में नहीं बच सका। रूसी समाचार एजेंसी के मुताबिक हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई है। हादसे का शिकार हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का विमान संख्या J2-8243 बुधवार को अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के ग्रोज्नी जा रहा था। विमान में 67 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। कजाकिस्तान के अकताऊ शहर के ऊपर विमान में आग लग गई। विमान में सवार ज्यादातर लोग अजरबैजान के थे। विमान में रूस, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान के लोग भी सवार थे।
दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घने कोहरे के कारण विमान को डायवर्ट किया गया था। दुर्घटना से पहले कुछ फुटेज में विमान तेजी से नीचे आता हुआ दिखाई दे रहा था। जैसे ही विमान को उतारने की कोशिश की गई, वह आग के गोले में बदल गया। इस भीषण हादसे में 32 लोग बाल-बाल बच गए।
यह भी पढ़ें :-
बिहार में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भगोड़ा जाकिर नाइक विदेश में काट रहा है मौज, वीडियो देख यूजर्स बोले- इस उम्र में भी ये…..