कोलंबो. Maithripala Sirisena RAW Plotting Assassination: श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने मंगलवार को कहा कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ उनकी हत्या की योजना बना रही है. बैठक में मौजूद सूत्रों ने राष्ट्रपति के हवाले से एक भारतीय अंग्रेजी अखबार को बताया कि रॉ उन्हें ”मारने की साजिश रच रहा है” और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शायद ”इस बारे में कुछ मालूम नहीं है”.
हालांकि राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार शिरल लख्तिलाका ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा कि सिरीसेना के बयान का मीडिया ने गलत मतलब निकाला है और राष्ट्रपति के कार्यालय से इसे लेकर बयान जारी किया जाएगा. यह आरोप पीएम नरेंद्र मोदी और उनके श्रीलंकाई समकक्ष रनिल विक्रमासिंघे की नई दिल्ली में होने वाली बैठक से दो दिन पहले लगे हैं, जो भारत और श्रीलंका के संबंधों को खराब कर सकते हैं.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक के दौरान सिरीसेना ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनकी हत्या की साजिश के प्रति उदासीनता दिखा ही है. भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के सदस्य नमल कुमारा ने पिछले महीने दावा किया था कि सिरीसेना और पूर्व डिफेंस सेक्रेटरी गोताबाया राजपक्षे की हत्या की साजिश हो रही है, जिसके बाद केरल के भारतीय नागरिक एम थॉमस को गिरफ्तार कर लिया गया.
कैबिनेट बैठक में सिरीसेना ने कहा कि वह जिस भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया वह शायद रॉ एजेंट था, जिसे हत्या करने के लिए भेजा गया था. यह पहली बार नहीं है जब किसी श्रीलंकाई नेता ने भारतीय एजेंसी पर दखलअंदाजी का आरोप लगाया है. इससे पहले 2015 में चुनाव हार जाने के बाद पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने रॉ को जिम्मेदार ठहराया था.
बरेली: करोड़ों की दौलत थी फिर भी भूख से मरी लड़की, मदद को रिश्तेदार तक नहीं आए
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…