Mahsa Amini Death : क्यों बाल काट रही हैं ईरानी महिलाएं? हिजाब को लेकर विरोध

नई दिल्ली : हिजाब को लेकर महिला की पुलिस कस्टडी में हुई मौत ने पूरे ईरान का माहौल बदल दिया है. पूरे देश की महिलाएं अब विरोध कर रही हैं. महिलाएं और लड़कियां सडकों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही हैं और कई जगहों पर हिजाब को जलाकर विरोध भी किया जा रहा है. इसी […]

Advertisement
Mahsa Amini Death : क्यों बाल काट रही हैं ईरानी महिलाएं? हिजाब को लेकर विरोध

Riya Kumari

  • September 19, 2022 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हिजाब को लेकर महिला की पुलिस कस्टडी में हुई मौत ने पूरे ईरान का माहौल बदल दिया है. पूरे देश की महिलाएं अब विरोध कर रही हैं. महिलाएं और लड़कियां सडकों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही हैं और कई जगहों पर हिजाब को जलाकर विरोध भी किया जा रहा है. इसी बीच कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज़ में महिलाओं को अपने बाल कैंची से काटते हुए देखा जा सकता है.

बाल काट रही हैं ईरानी महिलाएं

महिलाओं ने हिजाब मामले को लेकर ईरान में विरोध का नया तरीका अपना लिया है. जहां इस विरोध के नए तरीके से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज़ में कई महिलाएं अपने बालों को कैंची से काटते हुए नज़र आ रही हैं. वीडियो में ईरानी लड़कियां भी दिखाई दे रही हैं. यह सब ईरान के सख्त हिजाब कानून और बीते दिनों ईरान में हिजाब को लेकर पुलिस कस्टडी में हुई लड़की की मौत के बाद किया जा रहा है. देश की महिलाएं और लड़कियां हिजाब जला रही हैं और प्रदर्शन कर रही हैं.

ये है पूरा मामला

दरअसल बीते दिनों 22 साल की ईरानी लड़की महसा अमिनी ने पुलिस कस्टडी में दम तोड़ दिया. बीते शुक्रवार हुई अमिनी की मौत से पूरे देश की महिलाओं में रोष है. इसका कारण महसा अमिनी को गिरफ्तार करने की वजह है. बता दें, ईरान एक इस्लामिक देश हैं जहां पर शरिया कानून चलता है. इस देश में साथ साल से बड़ी सभी लड़कियों को हिजाब के बिना बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई है.

हिजाब कानून को लेकर बवाल

देश में बीते 5 जुलाई को यह कानून ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी लेकर आए थे. इसी कानून के उल्लंघन के बाद 22 वर्षीय महसा अमिनी को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से वह पुलिस हिरासत में थीं. इसी बीच पुलिस हिरासत में उनकी मृत्यु से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि महसा की मौत का कारण का हार्ट अटैक था लेकिन महसा के परिवारजनों का कहना है कि वह बिल्कुल स्वस्थ थीं. पुलिस हिरासत में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसके बाद उनकी जान चली गई. उस समय महसा पुलिस हिरासत में थीं.

महसा की संदिग्ध मौत से हड़कंप

इतना ही नहीं महसा अमिनी का अंतिम संस्कार भी काफी चर्चा में है. इस्लामिक रीति रिवाजों के अनुसार उन्हें होमटाउन साकेज में दफनाया गया था. यह ईरान के कुर्दिस्तान प्रांत में पड़ता है. अंतिम संस्कार के दौरान बहुत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. जहां महिलाओं ने इस पूरी कार्रवाई के खिलाफ खूब प्रदर्शन भी किया.

दुनिया के सामने ईरान का चेहरा

इस पूरे बवाल के बाद से दुनिया के सामने ईरान में चल रही महिलाओं के साथ दमनकारी प्रताड़ना की रिपोर्ट्स का खुलासा भी हो रहा है. जानकारी के अनुसार ईरान में जो भी महिलाएं इस्लामिक अनुसार अपना ड्रेस कोड नहीं कर रही हैं, उन्हें सरकारी दफ्तरों और बैंकों में नहीं जाने दिया जा रहा है. बता दें, इस साल की शुरुआत में ईरान सरकार ने महिलाओं को विज्ञापन में आने पर भी रोक लगा दी थी.

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Advertisement