पाकिस्तान में एक ट्रांसजेंडर पहली बार न्यूज एंकर बनी हैं. एक प्राइवेट न्यूज चैनल ने किन्नर माविया मलिक को न्यूज एंकर बनाया है. पाकिस्तान के एक पत्रकार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. सोशल मीडिया पर इस बारे में काफी चर्चा की जा रही है. लोगों ने इसे एक अच्छा कदम बताया है.
इस्लामाबाद: समय के साथ दुनिया भी तेजी से आगे चल रही है और पुराने मान्यातओं को पीछे छोड़ती जा रही है. ऐसी है एक मिसाल पाकिस्तान से देखने को मिली है जहां पहली बार एक ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर बनी है. पाकिस्तान के एक प्राइवेट न्यूज चैनल ने किन्नर माविया मलिक को न्यूज एंकर बनाया है. पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार शिराज हसन ने ट्वीट कर यह जानकारी लोगों से सांझा की है. बता दें कि सोशल मीडिया पर भी इस बारे में काफी चर्चा की जा रही है और लोग इसे एक अच्छा कदम बता रहे हैं.
गौरतलब है कि पत्रकार शिराज हसन ने इस मामले की जनकारी देते हुए ट्वीट किया है कि माविया मलिक पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर बनी हैं. माविया को न्यूज एंकर बनाने पर उस न्यूज चैनल की भी काफी तारीफ की जा रही है. पहली बार जब लोगों ने माविया को न्यूज बुलेटिन पढ़ते हुए देखा तो हैरान रह गए हालांकि साथ में लोगों के मन में इस बात की खुशी भी रही क्योंकि पाकिस्तान में पहली बार ऐसा हुआ है.
#Pakistan first transgender news caster on screen now – Maavia Malik pic.twitter.com/uXJipyrEfL
— Shiraz Hassan (@ShirazHassan) March 23, 2018
गौरतलब है कि माविया मलिक लाहौर की रहने वाली हैं और उन्होंने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है. माविया बचपन से न्यूज एंकर बनना चाहती थीं. लोगों ने सोशल मीडिया पर माविया की तारीफ करते हुए न्यूज चैनल का एक अच्छा कदम बताया है. बता दें कि पाकिस्तान में किन्नरों के साथ होने वाली शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना को रोकने के लिए एक बिल भी पारित किया है. बिल के अनुसार इन्हें प्रताड़ित करने वाले व्यक्ति को कठोर दंड दिया जाएगा.
पाक जेलों में बंद भारतीय कैदियों की जांच के लिए 20 डॉक्टरों की टीम पाकिस्तान भेजेगा भारत
जम्मू-कश्मीर: पुंछ के बालकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने की भारी गोलाबारी, 5 स्थानीय नागरिकों की मौत
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों का कार और बाइक से हो रहा है पीछा