नई दिल्ली: आज के समय में इंसान और हैवान में कोई ज्यादा अंतर नहीं रह गया है. दरअसल इस धरती पर कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्होंने महिला की इज्जत को तार तार कर दिया हैं. जी हां… एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है, जिसने अपनी आप बीती सुनाई है. महिला ने कहा कि वो इंसान नहीं हैवान है, उसे मौत से भी बदतर सजा मिलनी चाहिए.
उसकी पत्नी हूं, लेकिन उसने जानवरों से बदतर मेरे साथ सलूक किया. हर रोज वह नशे की दवाई देता था और हर रात पराये मर्द सोते थे. कभी खाने में, तो कभी दूध में उसे नशीली दवाई दी जाती थी. रातभर हवस का शिकार बनाया जाता था. उसने मुझे वेश्या बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 10 साल तक वो मेरे साथ घिनौना काम करता रहा, लेकिन कोई सबूत नहीं था.
आगे महिला ने कहा कि कुछ हुआ है, लेकिन वह सोचती थी कि पति है. नशीली दवाइयों के वजह से मैं गंजी होने लगी थी और वजन भी होने लगी थी और वजन भी काफी कम हो गया था. भूलने की बीमारी हो गई थी, जिससे बच्चों को महसूस होने लगा कि अल्जाइमर हो गया है. वे इलाज कराने की बात करते थे, लेकिन अगर पति के कंप्यूटर में दूसरे आदमियों के साथ अपने अश्लील वीडियो और कंप्यूटर न देखे होते तो अपने साथ हो रही दरिंदगी के बारे में कभी पता नहीं चल पाता. हालांकि जिस महिला ने यह कहानी सुनाई उसकी उम्र 72 साल है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामले का खुलासा साल 2020 तब हुआ, जब पीड़िता ने किसी काम के लिए पति का लैपटॉप लिया, तो उसमें अपने अश्लील वीडियो और तस्वीरें देखीं. वहीं उसे जब शक हुआ, तो पता चला कि पति उसके साथ रेप करता था. इसके लिए वह उसे नशीली दवाइयां देता था. इस बीच उसने रंगे हाथों पकड़ लिया.
एक दिन उसका पति शॉपिंग सेंटर में महिलाओं की अश्लील वीडियो बना रहा था. उसने अपने बच्चों के साथ मिलकर उसे पुलिस के हिरासत में दे दिया. पुलिस ने जांच करते हुए उसका लैपटॉप खोला तो पता चला कि वह ऑनलाइन आरोपियों से संपर्क करता था और उनसे पत्नी के वीडियो का सौदा करता था. सौदेबाजी की चैट और अश्लील तस्वीरें-वीडियो देखने के बाद पुलिस ने जब्त कर ली. वहीं आरोपी डोमिनिक ने अपना गुनाह कबूल लिया है. उसने माना कि वह अपनी पत्नी को हर रोज रात को पॉवरफुल ड्रग ट्रैंक्विलाइज़र दिया करता था.
इसके बाद हर रात बाहर से आकर लोग उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते थे. साल 2011 में पेरिस से उसने यह काम को अंजाम देना शुरू किया था, लेकिन ऐसा क्यों किया? इस बारे में बताते हुए उसने अपने साथ हुई एक घटना के बारे में भी बताया. उसने बताया कि 9 साल का जब वो था तब एक पुरुष नर्स ने उसके साथ कुकर्म किया था. उस पर साल 1991 में हत्या और बलात्कार करने का आरोप लग चुका था. 1999 में भी उसने एक रेप किया था, जिसकी पुष्टि DNA टेस्ट में हुई थी, लेकिन अब पुलिस इस घिनौने काम के लिए उसे कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयासरत है.
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…