Russia Ukraine War: नई दिल्ली, रूसी सेना का यूक्रेन के शहरों को सगातार निशाना बनाना जारी है. यूक्रेन के कई शहर इन हमलों (Russia Ukraine War) से तबाह हो चुके है. इसी बीच लुहान्सक शहर एक बड़े धमाके से दहल गया है. ये शहर के एक तेल डिपो में हुआ है. अभी तक मिली जानकारी […]
नई दिल्ली, रूसी सेना का यूक्रेन के शहरों को सगातार निशाना बनाना जारी है. यूक्रेन के कई शहर इन हमलों (Russia Ukraine War) से तबाह हो चुके है. इसी बीच लुहान्सक शहर एक बड़े धमाके से दहल गया है. ये शहर के एक तेल डिपो में हुआ है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार धमाके की वजह से तेल डिपो में आग लग गई है. धमाके वाले स्थान से कुछ दूर पर रहने वाले चश्मदीदों ने मीडिया को बताया कि शहर के सिटी सेंटर में धमाके की तेज आवाज सुनाई दे रही थी. NEXTA नाम की यूरोपीय मीडिया कंपनी ने अपने ट्वीटर हैंडल से धमाके की वीडियो शेयर किया है
A strong explosion in #Luhansk. It looks like an oil depot is on fire. pic.twitter.com/B94Xkq8Cyt
— NEXTA (@nexta_tv) March 7, 2022
The oil depot in #Luhansk is still on fire. pic.twitter.com/GqrmmCLGu4
— NEXTA (@nexta_tv) March 7, 2022
हमले के बाद तेल धमाके से निकलने वाले धुएं को शहर के दूर से ही देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस धमाके में किसी के हताहत होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है और आग पर काबू पाने के लिए आपातकालीन सेवाएं काम करना शुरू कर दिए है।
गौरतलब है कि लुहान्सक वहीं स्थान है जिसे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध से पहले स्वतंत्र देश घोषित कर दिया था. पुतिन की इस घोषणा के बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि रूसी सेनाएं यूक्रेन पर हमला कर सकती है और 24 फरवरी को ये अनुमान सही साबित हुआ जब रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया।