नई दिल्ली: अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार के दिन लॉस एंजिल्स के पैलिसेड्स में भीषण आग लग गई थी। इस आग की चपेट में आने से लगभग 5 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मालिबू और सांता मोनिका के बीच समुद्र तटीय भाग में आग लगी थी। इसी आग ने तेजी से पूरे लॉस एंजिल्स को अपनी चपेट में ले लिया।
जानकारी के अनुसार 1,500 बिल्डिंग जलकर खाक हो गई हैं। पैलिसेड्स आग को लॉस एंजिल्स काउंटी ने अब तक की सबसे भीषण आग की घटना बताया है। आग लगने के बाद वहां स्कूल और कॉलेज को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। आग सेलोगों को रेस्क्यू कराने का काम किया जा रहा है। इस घटना को लेकर एक फायर फाइटर ने बताया कि-प्रशांत महासागर से बहने वाली ‘बवंडर’ की वजह से इस भीषण आग पर काबू पाना और भी ज्यादा कठिन हो गया है।
कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में लगी पैलिसेड्स आग के कारण वहां रहने वाले कुल 2 करोड़ लोगों की जान पर खतरा आ बन रहा है। प्रशांत महासागर की ओर से बहने वाली तेज हवाओं से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है। इस आग से उठने वाले धुंए के कारण शहर की वायु गुणवत्ता काफी प्रभावित हो रही है। बताया जा रहा है कि आग की रफ्तार इतनी तेज हो गई है कि यह हर चीज को अपने कब्जे में ले रही है और यह प्रति मिनट 5 फुटबॉल की मैदान को जलाकर खाक कर दे रहा है। बताया जा रहा है कि इस आग की वजह से हॉलीवुड के कई फिल्मी सितारों का भी घर जलकर खाक हो गया है।
इस भीषण आग के कारण हॉलीवुड अभिनेता बिली क्रिस्टल का पुराना घर जलकर खाक हो गया है। हॉलीवुड अभिनेता बिली क्रिस्टल और उनकी पत्नी जेनिस का कहना है कि- यह घर 45 साल पुराना था और आग की चपेट में आने से यह जलकर खाक हो गया है। वह इस घर में सन्1979 से इस घर में रह रहे थे। इसके अलावा मशहूर कॉमेडियन विल रोजर्स का घर भी आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया। 1929 में निर्मित रोजर्स के रैंच हाउस और विल रोजर्स स्टेट हिस्टोरिक पार्क की अन्य इमारतें भी जलकर खाक हो गईं।
जानकारी के अनुसार इस आग में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल इस आग की चपेट में आने से 5 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संख्या बढ़ सकती है। गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने बताया, लॉस एंजिल्स काउंटी में लगी ‘छह आग’ पर अभी भी लगभग काबू नहीं पाया जा सका है। इसको इतिहास की सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा है, जिसने पहले से ही, सांता मोनिका और मालिबू के बीच समुद्र तटीय क्षेत्र को लपेटे में ले लिया है। समुद्र तटीय क्षेत्र में लगी पालिसैड्स फायर ने बिना किसी नियंत्रण के 15,800 एकड़ से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है।
Also Read…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…