सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले देश के नोट पर भगवान गणेश की फोटो, ये है वजह

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नोट पर गणेश जी की तस्वीर लगाने की बात कर दी है. उसके बाद अब इस बात पर राजनीति शुरू हो गई है. क्‍या आप जानते हैं, दुनिया का एक ऐसा देश जहां पर गणेश जी की तस्वीर नोट पर छापी जाती है. अगर […]

Advertisement
सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले देश के नोट पर भगवान गणेश की फोटो, ये है वजह

Deonandan Mandal

  • October 26, 2022 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नोट पर गणेश जी की तस्वीर लगाने की बात कर दी है. उसके बाद अब इस बात पर राजनीति शुरू हो गई है. क्‍या आप जानते हैं, दुनिया का एक ऐसा देश जहां पर गणेश जी की तस्वीर नोट पर छापी जाती है. अगर आपको मालूम नहीं तो जान लीजिए।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुझाव दिया है कि हमें अपनी करेंसी पर भगवान गणेश और मां लक्ष्‍मी की तस्वीर छापनी चाहिए, लेकिन क्‍या आपको पता हैं कि दुनिया का कोई ऐसा देश भी हो सकता है. जहां करीब 87 फीसदी आबादी मुस्लिम है, फिर भी यहां पर 20 हजार रुपये की नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छापे. आप सही सुने, इंडोनेशिया एक मात्र ऐसा देश है जहां पर भगवान गणेश की तस्वीर देख सकते हैं।

अर्थव्यवस्था निचले स्तर पर पहुंचे तो भगवान गणेश की तस्‍वीर छापी

इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था कुछ साल पहले निचले स्तर पर पहुंच गई थी. इसी वजह से वहां के आर्थिक विशेषज्ञों ने 20 हजार का नया नोट जारी करने की सिफारिश कर दी थी. सरकार की ओर से 20 हजार का नोट जारी किया गया तो उस पर भगवान गणेश की तस्वीर छापी गई. लोगों का कहना है कि इसी वजह से अब वहां की अर्थवयवस्था काफी ठीक है।

कैसा है भगवान गणेश जी वाला नोट?

इंडोनेशिया के 20 हजार वाले नोट पर सामने भगवान गणेश जी का फोटो और पीछे क्लासरूम की तस्वीर है, जिसमें शिक्षक और बच्‍चे के अलावा नोट पर इंडोनेशिया के पहले शिक्षा मंत्री हजर देवांत्रा की भी तस्वीर है. देवांत्रा इंडोनेशिया की आजादी के नायक भी रह चुके हैं।

सीएम केजरीवाल ने दिया सुझाव

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुझाव दिया है कि हमें अपनी अर्थव्‍यवस्‍था को ठीक करने के लिए विचार करना चाहिए. इसके अलावा उन्‍होंने यह भी कहा कि हमें अपने करेंसी नोट पर एक तरफ गांधी जी का तस्वीर और दूसरी तरफ गणेश जी का तस्वीर लगाना चाहिए।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Arvind Kejriwal ational news Breaking News cm arvind kejr CM Arvind Kejriwal cm arvind kejriwal strange demand cm kejriwal demand to pm modi currency note Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal ganesh ji Ganesh on Indonesia Rupeah goddess mata lakshmi on indian currency know about Indonesian have Lord Ganesha on currency Laxmi Ji lord ganesh on indian currency lord ganesha mahatma gandhi on currency notes narendra modi National News In Hindi pm modi vs cm arvind kejriwal prime minister narendra modi reason for Indonesian have Lord Ganesha on currency why Indonesian have Lord Ganesha on currency इंडियन करेंसी इंडोनेशि‍या के रुप‍िया पर गणेश केजरीवाल समाचार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रेकिंग न्यूज भगवान गणेश भारतीय नोट पर हो भगवान गणेश की तस्‍वीर भारतीय नोट पर हो माता लक्ष्‍मी की तस्‍वीर राष्ट्रीय समाचार सीएम केजरीवाल सीएम केजरीवाल की पीएम मोदी से मांग सीएम केजरीवाल की विचित्र मांग हिन्‍दी में ब्रेकिंग न्‍यूज हिन्‍दी में राष्‍ट्रीय समाचार
Advertisement