Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • जितने स्टील से चीन ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा पुल, उतने में 60 एफिल टावर बन जाते

जितने स्टील से चीन ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा पुल, उतने में 60 एफिल टावर बन जाते

चीन में तैयार किए गए समुद्र पर बने दुनिया के सबसे बड़े पुल की लंबाई 55 किलोमीटर है. इस पुल को तैयार करने में जितनी मात्रा में स्टील का प्रयोग किया गया है उतने में कुल 60 एफिल टॉवर बनाए जा सकते हैं.

Advertisement
  • March 29, 2018 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. चीन में विश्व के सबसे लंबे पुल का निर्माण किया गया है जो कि 55 किलोमीटर की दूरी को कवर करता है. ये पुल हांगकांग को चीन के झुहाई और मकाऊ से जोड़ेगा. वाई के आकार में तैयार किए गए इस पुल का निर्माण कार्य शुक्रवार को पूरा हुआ और इसे बनाने में कुल सात साल का वक्त लगा है.

चीन की आधिकारिक न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार इसे बनाने में 4,20,000 टन स्टील का प्रयोग किया गया है. स्टील की इतनी मात्रा से करीब 60 एफ्फिल टॉवर बनाए जा सकते हैं.इस पुल के जरिए हांगकांग के झुहाई के तीन घंटे के सफर को आधे घंटे में पूरा किया जा सकेगा. दुनिया के इस सबसे लंबें ब्रिज को इस साल के अंत कर चालू कर दिया जाएगा. इस पुल से सटे आर्टिफीशियल द्वीप पर इलेक्ट्रिक गाड़ियो को रिचार्ज करने के लिए चार्जिग स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके लिए 1.30 करोड़ डॉलर की लागत से कुल 550 चार्जिंग स्टेशन बनेंगे.

इसे बनाने वाले प्रोजेक्ट प्लानिंग मैनेजर गोओ जिनलिंग ने कहा कि इसकी 6.7 किलोमीटर की अंडर वाटर टनल ने को बनाने में उन्होंने अपनी जी जान लगा दी. गाओ ने कहा कि वे इस पुल को बनाने में आ रही दिक्कतों के चलते कई रातों तक सोए भी नहीं. उन्होंने कहा कि समुद्र के भीतर 80,000 टन पाइप को जोड़ना चुनौतीपूर्ण था. हालांकि इस पुल के चालू होने की सही तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की गई है लेकिन अधिकारियों का दावा है कि ये पुल 120 सालों तक अच्छी स्थिति में रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा है कि इसपर समय की बचत से व्यापार भी बेहतर होगा.

सचिन तेंदुलकर से नहीं अब ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से कीजिए विराट कोहली की तुलना!

शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस को भी फेल कर देगी यह नई ट्रेन, फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग

https://www.youtube.com/watch?v=CrtDtGEQ248

Tags

Advertisement