दीये की रोशनी से जगमग हुआ लंदन का डाउनिंग स्ट्रीट, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने मनाई दिवाली

नई दिल्ली: दिवाली से दो दिन पहले ही ब्रिटेन का डाउनिंग स्ट्रीट दीये की रोशनी से जगमग हो उठा है. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अपने आवास पर शानदार दिवाली का आयोजन किया. इस दौरान पीएम ऋषि सुनक ने भारतीय परंपरा के मुताबिक दिवाली मनाई. दिवाली के जश्न के दौरान तमाम संख्या में हिंदू परिवार भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं और वह हिंदू हैं. ब्रिटेन के पीएम सुनक कई बार कह चुके हैं कि हिंदू होने पर उन्हें गर्व है और वह हिंदू के सभी त्यौहार को मनाते हैं. उन्होंने इस बार दिवाली मनाई है. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति द्वारा दीये जलाने की तस्वीरें यूके प्राइम मिनिस्टर के एक्स हैंडल पर शेयर की गई हैं. इस दृश्य में ब्रिटेन के पीएम और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को दीये जलाते हुए दिखाया गया है जो बड़ी संख्या में लोगों से घिरे हुए हैं।

12 नवंबर को भारत में दिवाली

भारत में 12 नवंबर को दिवाली का त्यौहार है, लेकिन देश-दुनिया में एक हफ्ते पहले ही दिवाली का उत्सव शुरू हो जाता है. यह करीब दस दिनों तक चलता है. लोग मिट्टी के दीये, मोमबत्तियों, झालरें और रंग-बिरंगी लाइटों से अपने घरों को रोशन करते हैं. वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दुनियाभर में सभी को शुभ दिवाली की शुभकामनाएं भी दी गई हैं. आपको बता दें कि दिवाली रोशनी का महापर्व है जो हिंदुओं का त्योहार है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Akshata MurthyAkshata Murthy lighting DiyasDiwaliDiwali celebrationsDiyasEurope Hindi NewsLondon Downing StreetRishi Sunakuk pm rishi sunakअक्षता मूर्तिऋषि सुनकदिवाली"दीये की रोशनीब्रिटेन के PMलंदन का डाउनिंग स्ट्रीट
विज्ञापन