नई दिल्ली, चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में लॉकडाउन (Lockdown in Shanghai) लगाए जाने के बावजूद कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, इस महामारी को लेकर जीरो टॉलरेंस के चलते लगाए गए प्रतिबंधों से तंग आकर लोग शिकायतें करने लगे हैं. चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को पिछले […]
नई दिल्ली, चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में लॉकडाउन (Lockdown in Shanghai) लगाए जाने के बावजूद कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, इस महामारी को लेकर जीरो टॉलरेंस के चलते लगाए गए प्रतिबंधों से तंग आकर लोग शिकायतें करने लगे हैं. चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को पिछले 24 घंटों में 7,788 असिंप्टोमेटिक मामलों के साथ 438 कोरोना मामले आए.
बता दें कि कोरोना का पहला मामला चीन में ही सामने आया था. उत्तर पूर्वी प्रांत जिलिन में रविवार को कोरोना के 4,455 मामले आए. ये आंकड़ा भी शनिवार के मुकाबले ज्यादा था. बता दें कि कोरोना वायरस पहली बार 2019 के अंत में चीन के मध्य शहर वुहान में पाया था, जिसके बाद दुनिया भर में कोरोना के मामले सामने आने लगे.
शंघाई में पिछले हफ्ते दो फेज में लॉकडाउन लगा दिया गया, सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद, खाद्य वितरण और दवाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता की शिकायतों के बीच पुडोंग में लाखों लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं. जनता को दिए गए नोटिस में कहा गया है कि उन्हें रोज़ाना कोरोना का सेल्फ टेस्ट करना होगा, घर पर मास्क पहनने और परिवार के सदस्यों के संपर्क से बचने सहित अन्य सावधानियां बरतने की भी ज़रूरत है. लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही आइसोलेशन में रह रहे शंघाई के निवासी अब पाबंदियों से परेशान हो गए हैं.’
एक ओर जहाँ चीन में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं तो वहीं, दूसरी और भारत में कोरोना काल के तहत लगाई गई पाबंदियों में ढिलाई दी जा रही है.