नई दिल्ली. चीन में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस एक बार फिर से संक्रामक रूप धारण कर रही है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच चीन के वुहान से लेकर उत्तर पश्चिम में जिनिंग तक कोरोना प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक वुहान प्रांत में लॉकडाउन लगाने से लगभग 8 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
चीन में कोरोना के बढ़ने के चलते इमारतों को सील कर दिया गया है और जिलों को बंद भी कर दिया गया है. कड़े प्रतिबंध होने के चलते लाखों लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा रहा है, इतना ही नहीं चीन में गुरुवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के 1000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. चीन में ये लगातार तीसरा दिन रहा जब देशभर में एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हो.
बता दें इस साल की शुरुआत से ही चीन में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, साल की शुरुआत में ही शंघाई में कोरोना के मामले सामने आने लगे थे, जिसके बाद सरकार को शहर में लॉकडाउन लगाना पड़ा था. इतना ही नहीं, चीन में कोरोना मामले दुनिया के बाकी देशों की तुलना बहुत कम थे, लेकिन इस साल ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ ज्यादा सख्ती बरतने के उपायों ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और वित्तीय बाजारों को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है, यहाँ कि आर्थिक हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है. अब आर्थिक गतिविधियों के मद्देनजर चीन का चौथा सबसे बड़ा शहर और ग्वांगडोंग की प्रांतीय राजधानी ग्वांगझू ने गुरुवार को प्रतिबंधों को और ज्यादा बढ़ा दिया है. ग्वांगझो में सड़कों और गली-मोहल्लों को सील कर दिया है साथ ही लोगों को उनके घरों में रहने को मजबूर कर दिया है.
चिंतन शिविर: पीएम मोदी बोले- देश में कई ‘बंदूकवाले’ तो कई ‘कलमवाले’ भी हैं नक्सली
Putin on Modi: पुतिन ने जमकर की मोदी जी की तारीफ, बोले- ‘मोदी सच्चे देशभक्त…’
टीवी पर ऐड आप देखते ही होगें कि बस एक कैप्सूल 72 घंटों के अंदर…
राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में गुरुवार को बड़ा धमाका हुआ. केजरीवाल ने एक्स…
बांग्लादेश में खालिदा जिया के देश छोड़ने के बाद अल्पसंख्यक निशाने पर और यूनुस सरकार…
एक फोटो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन की विदाई…
कट्टरपंथी मुस्लिम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो…
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त समिति का कार्यकाल गुरुवार (28 नवंबर, 2024) को लोकसभा द्वारा…