नई दिल्ली : एक और ऐसी घटना सामने आई है जिससे ये बात साबित होती है कि बाहर का फ़ास्ट फ़ूड कितना अनहेल्दी होता है और उसे कितनी लापरवाही से बनाया जाता है. ये लापरवाही हुई है फेमस रेस्टोरेंट चेन मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) के एक रेस्टोरेंट में. जहां एक महिला के बर्गर खाने के दौरान उसमें से छिपकली निकल पड़ी.
यह घटना यूरोप के फ्रांस की है. जहां फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक महिला पास मौजूद रेस्टोरेंट में खाना खाने गई. मीडिया रिपोर्ट्स में महिला की पहचान सामने नहीं रखी गई है. महिला ने जब अपना ऑर्डर किया हुआ बर्गर डाला तो उसे उसमें छिपकली दिखी. महिला ने बताया कि सबसे शर्मनाक बात यह रही कि रेस्टोरेंट ने इस घटना के बाद 10 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया. वह इस रेस्टोरेंट के रवैये से आहत दिखीं. हालांकि अब महिला ने इस मामले को लेकर बर्गर कंपनी पर केस दायर किया गया है जिसकी सुनवाई अगले साल होगी.
महिला ने बताया कि जब ये बात उसने रेस्टोरेंट और रसोइये को बताई तो वहां के कर्मचारी बिल्कुल भी हैरान नज़र नहीं आए. महिला के दोस्त की मानें तो यह छिपकली पूरी तरह से सॉस में लिपटी हुई थी. उन्होंने वो बर्गर बनाने वाले को इस बारे में जानकारी होने की भी आशंका जताई है. हालांकि पीड़ित महिला ने इस बर्गर का मामूली सा हिस्सा ही खाया था लेकिन इसे खाने के बाद वह बीमार पड़ गई.
उसे कई दिनों तक सोने में भी दिक्कत हुई. महिला ने कई दिनों तक अपने बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग कराना बंद कर दिया. महिला को लगा कि उसके बच्चों को इससे साल्मोनेला संक्रमण हो सकता है. इस बारे में मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि रेस्टोरेंट का पक्ष है कि वह अब इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. हालांकी आंतरिक जांच में उन्हें कुछ भी अप्रिय नहीं मिला है.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…