नई दिल्ली. ब्रिटेन में फिर एक बार तख्तापलट हो सकता है, दरअसल लिज़ ट्रस के मिनी बजट प्लान के चलते उनकी अपनी कंज़र्वेटिव पार्टी में उनका विरोध हो रहा है. उनकी ही पार्टी के लोग अब नहीं चाहते हैं कि वो प्रधानमंत्री के पद पर रहें. ऐसे में, कभी भी ट्रस की कुर्सी जा सकती है. दरअसल, कंजर्वेटिव पार्टी के 530 सदस्यों के YouGov सर्वेक्षण में पाया गया है कि 55% सदस्य का मानना है कि लिज ट्रस को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, जिसके बाद अब पीएम पद के लिए बोरिस जॉनसन के अलावा भारतवंशी ऋषि सुनक, जेरेमी हंट और पेनी मोर्डेंट भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
मौजूदा समय में प्रधानमंत्री लिज ट्रस का अपनी ही कंजरवेटिव पार्टी में विरोध हो रहा है. ऐसे में ट्रस के प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक की 10 डाउनिंग स्ट्रीट के लिए वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं, इसी कड़ी में यूके में सट्टेबाजों ने सत्ता के उलटफेर की स्थिति में सुनक के नाम को सबसे आगे दिखाया है.
ब्रिटेन में पिछले चार साल में अब तक तीन प्रधानमंत्री बदले जा चुके हैं और अब चौथे का कयास लगाया जा रहा है। बता दें कि 41 दिन पहले ही सत्ताधारी कंजेरवेटिव पार्टी के अंदर चुनाव हुए थे, जिसमें लिज ट्रस ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हरा कर देश की नई प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। ये हालात पिछले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के पार्टीगेट स्कैंडल के बाद पैदा हुए थे। अब मात्र 6 हफ्तों में ही हालात बदल चुके हैं। कहा जा रहा है कि, कंजेरवेटिव पार्टी के सांसद ही लिज से नाराज हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो अपनी कुर्सी नहीं बचा पाएंगी।
दावा किया जा रहा है कि, 24 तारीख तक लिज सत्ता से बेदखल कर दी जाएंगी। लगातार कंजेरवेटिव पार्टी का विरोध लिज के खिलाफ बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पार्टी के लगभग 100 सांसद लिज के खिलाफ हैं। जो लीड़रशिप के लिए हेड ग्राहम ब्रैडी को अविश्वास प्रस्ताव सौंप सकते हैं, जो एक चुनाव कराने वाली कमेटी है।
IND vs PAK: 23 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला, इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित
सोना खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, कहीं त्योहार पर न हो जाएं ठगी का शिकार
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी गठबंधन को मिली करारी हार के अब…
नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने बांगलादेश में हिन्दुओं के…
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी गठबंधन को मिली करारी हार के अब…
सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में 29 रन…
मारुति सुजुकी ने भारत से निर्यात की शुरुआत 1986 में की थी। पहली बड़ी खेप…
भारत में हर राज्य में शराब की कीमतें अलग होती हैं और इसका मुख्य कारण…