• होम
  • दुनिया
  • पीएम बनने के बेहद करीब पहुंचे ऋषि सुनक, क्या जीत पाएंगे आखिरी बाज़ी ?

पीएम बनने के बेहद करीब पहुंचे ऋषि सुनक, क्या जीत पाएंगे आखिरी बाज़ी ?

नई दिल्ली, ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री की दौड़ में ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच सोमवार को लाइव डिबेट होगी और यही डिबेट इनके भविष्य का फैसला करेगी. इसके बाद पोस्टल बैलेट पर वोटिंग की जाएगी, दोनों ही नेता बोरिस जॉनसन की कैबिनेट के कद्दावर नेता रह चुके हैं और प्रधानमंत्री की रेस में […]

Rishi Sunak
inkhbar News
  • July 22, 2022 7:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री की दौड़ में ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच सोमवार को लाइव डिबेट होगी और यही डिबेट इनके भविष्य का फैसला करेगी. इसके बाद पोस्टल बैलेट पर वोटिंग की जाएगी, दोनों ही नेता बोरिस जॉनसन की कैबिनेट के कद्दावर नेता रह चुके हैं और प्रधानमंत्री की रेस में अपनी दावेदारीजोर-शोर से पेश कर रहे हैं.

भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक को शुरुआत से ही प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, वह इस प्रक्रिया में अब तक हर राउंड की वोटिंग में शीर्ष पर ही रहे हैं, लेकिन लिज़ ट्रस से उनका जीत पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. यूगव (YouGov) के हालिया सर्वे से इसके संकेत मिले हैं, इस सर्वे में पीएम की रेस में लिज़ ट्रस ने ऋषि सुनक पर 28 वोटों की बढ़त बना ली है. कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने गुरुवार को सुनक और ट्रस को पार्टी नेतृत्व के आखिरी चरण में पहुंचाने के लिए वोट किया था, अब इन दोनों में से किसी एक को प्रधानमंत्री चुनने के लिए चार अगस्त से लेकर सितंबर की शुरुआत तक वोटिंग होगी.

नए पीएम की रेस में ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे

बोरिस जॉनसन सरकार में भारतीय मूल के वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक को देश के अगले प्रधानमंत्री की रेस सबसे आगे बताया जा रहा है, सूनक इंफोसिस के सह संस्थापक और दिग्गज कारोबारी नारायण मूर्ति के दामाद हैं. सुनक (42) ने फरवरी 2020 में उस समय इतिहास रच दिया था, जब बोरिस जॉनसन ने उन्हें देश का वित्त मंत्री बनाया था. इससे पहले इस साल जनवरी में ब्रिटेन के एक प्रमुख सट्टेबाज ने भी ये भविष्यवाणी की थी कि बोरिस जॉनसन जल्द ही पीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और उनकी जगह ऋषि सूनक नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

सुनक की लोकप्रियता और उपलब्धियां

बोरिस जॉनसन सरकार में ऋषि सुनक बहुत लोकप्रिय थे, उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह ज्यादातर प्रेस ब्रीफिंग में सरकार के चेहरे के तौर पर नजर आते थे. उन्होंने कोरोना काल के दौरान ब्रिटेन को आर्थिक तंगी से निकालने में एड़ी छोटी का ज़ोर लगा दिया था. ये उनकी मेहनत का ही नतीजा था कि सभी वर्ग के लोग उनके काम से बहुत खुश थे, इतना हैं नहीं, कोरोना काल में उन्होंने चौपट हो चुकी टूरिज्म इंडस्ट्री को 10,000 करोड़ का पैकेज दिया था.

Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील