Advertisement

ब्रिटेन की PM बनते ही लिज ट्रस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को किया फोन, दिया ये बड़ा आश्वासन

ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री:  नई दिल्ली। कंजर्वेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस ने मंगलवार को ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री के रूप में पद भार ग्रहण कर लिया। पद ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने सबसे पहला फोन कॉल यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को किया। ट्रस ने जेलेंस्की को आश्वासन दिया कि ब्रिटेन पहले की […]

Advertisement
ब्रिटेन की PM बनते ही लिज ट्रस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को किया फोन, दिया ये बड़ा आश्वासन
  • September 7, 2022 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री: 

नई दिल्ली। कंजर्वेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस ने मंगलवार को ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री के रूप में पद भार ग्रहण कर लिया। पद ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने सबसे पहला फोन कॉल यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को किया। ट्रस ने जेलेंस्की को आश्वासन दिया कि ब्रिटेन पहले की तरह युद्ध में यूक्रेन को पूर्ण समर्थन देता रहेगा।

रूस को कमजोर करने पर हुई बात

प्रधानमंत्री लिज ट्रस और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच वैश्विक सुरक्षा को मजबूत करने की आवश्यकता और रूस को आर्थिक रूप से कमजोर करने की योजना पर बात हुई। पीएम ट्रस ने युद्ध में यूक्रेन की बहादुरी की प्रशंसा की और कहा कि वो लंबे समय तक ब्रिटेन की सहायता पर निर्भर रह सकता है।

युद्ध की भारी कीमत चुका रहा है रूस

बता दें कि यूक्रेन पर रूसी हमले को 6 महीने से अधिक का वक्त बीत चुका है। पिछले 6 महीने से चल रहे इस युद्ध में दोनो देशों को भारी नुकसान हुआ है। जहां एक ओर यूक्रेन के कई शहर पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं। वहीं, रूसी सेना को हजारों सैनिकों को गंवाना पड़ा है। इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कई खास सहयोगियों के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement