Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ऋषि सुनक को पछाड़ कर लिस ट्रस बनीं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री

ऋषि सुनक को पछाड़ कर लिस ट्रस बनीं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री

नई दिल्ली. ब्रिटेन में प्रधानमंत्री की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi sunak) हार गए हैं. यूके की विदेश मंत्री लिस ट्रस वहां की नई प्रधानमंत्री चुनी गई हैं, वह बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी. बता दें लिस ट्रस बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी, बोरिस जॉनसन ने 7 जुलाई को पार्टी नेता पद […]

Advertisement
Liz truss
  • September 5, 2022 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. ब्रिटेन में प्रधानमंत्री की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi sunak) हार गए हैं. यूके की विदेश मंत्री लिस ट्रस वहां की नई प्रधानमंत्री चुनी गई हैं, वह बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी.

बता दें लिस ट्रस बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी, बोरिस जॉनसन ने 7 जुलाई को पार्टी नेता पद से इस्तीफा दे दिया था, वहीं शुरुआती दौर के मतदान में तो भारतीय मूल के ऋषि सुनक काफी आगे रहे लेकिन बाद में वह पिछड़ते चले गए.

ट्रस ने अपने अभियान में देश के समक्ष मौजूदा वित्तीय स्थिति से निपटने के लिए तत्काल कर कटौती का संकल्प जताया, वहीं इसके विपरीत ऋषि सुनक का दृष्टिकोण बढ़ती महंगाई से निपटने पर ध्यान केंद्रित करने तथा संकट के लिए मदद की करने के साथ ही लक्षित उपायों को अपनाना था.

 

Cyrus Mistry: सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुई साइरस मिस्त्री की मौत? जानें एक्सिडेंट की बड़ी बातें

Tags

Advertisement