Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Netflix Producer’s Murder Case: नेटफ्लिक्स निर्माता की हत्या के मामले में चीनी अदालत ने सुनाई फांसी की सजा

Netflix Producer’s Murder Case: नेटफ्लिक्स निर्माता की हत्या के मामले में चीनी अदालत ने सुनाई फांसी की सजा

नई दिल्ली : चीन की एक अदालत ने 2020 में नेटफ्लिक्स निर्माता की हत्या के मामले में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. बता दें कि अदालत ने सोमवार को एक लोकप्रिय गेमिंग कंपनी के संस्थापक लिन क्यूई की हत्या के लिए कंपनी के पूर्व कार्यकारी जू याओ को मौत की सजा सुनाई है. ख़बरों के […]

Advertisement
Lin Qi
  • March 26, 2024 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली : चीन की एक अदालत ने 2020 में नेटफ्लिक्स निर्माता की हत्या के मामले में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. बता दें कि अदालत ने सोमवार को एक लोकप्रिय गेमिंग कंपनी के संस्थापक लिन क्यूई की हत्या के लिए कंपनी के पूर्व कार्यकारी जू याओ को मौत की सजा सुनाई है. ख़बरों के अनुसार जू याओ ने कंपनी यूजू के संस्थापक लिन क्यूई को खाने में जहर देकर मार डाला था.

चीनी अदालत का फैसला आया सामने

ख़बरों के अनुसार जू याओ ने एक विवाद के दौरान ‘युज़ू’ के संस्थापक लिन क्यूई की हत्या कर दी. ऐसा कहा जाता है कि युज़ु कंपनी के पास साइंस फिक्शन ‘द थ्री-बॉडी प्रॉब्लम’ फिल्म का अधिकार हैं. बता दें कि कंपनी ने 2020 में नेटफ्लिक्स के अधिकार छोड़ दिए, युज़ू के संस्थापक लिन कुई को गेम ऑफ थ्रोन्स के निर्माता बेनिओफ और वीस द्वारा बनाई गई श्रृंखला का कार्यकारी निर्माता नामित किया गया था. साथ ही इस कंपनी ने “गेम ऑफ थ्रोन्स: विंटर इज़ कमिंग” सीरीज पर आधारित एक गेम भी विकसित किया है.Barack Obama declines cameo in Benioff and Weiss's '3 Body Problem' Netflix adaptation

बता दें कि सोमवार को फैसला सुनाने के दौरान बयान में कहा गया कि लिन क्यूई के साथ 4 और लोग गंभीर रूप से बीमार थे, लेकिन वो मौत से बच गए. दरअसल जू याओ ने सितंबर और दिसंबर 2020 के बीच के दौरान उनके पेय पदार्थों में जहर मिला दिया था, और इसके पीछे पेशेवर प्रतिद्वंद्विता को कारण बताया जा रहा है.

देशभर में हर्षोल्लास से मनाई जा रही होली, अयोध्या-काशी-मथुरा में सड़कें रंग से सरोबार

Advertisement