September 19, 2024
  • होम
  • शेख हसीना की तरह इस मुस्लिम देश के PM की भी छीनी गई कुर्सी, मचा हाहाकार

शेख हसीना की तरह इस मुस्लिम देश के PM की भी छीनी गई कुर्सी, मचा हाहाकार

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : August 8, 2024, 7:04 pm IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश के बाद अब एक और मुस्लिम देश में प्रधानमंत्री को हटाया गया है. जहां बांग्लादेश में शेख हसीना को हिंसक आंदोलन की वजह से प्रधानमंत्री पद छोड़कर देश से भागना पड़ा. वहीं इस देश में राष्ट्रपति ने ही प्रधानमंत्री को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉर्थ अफ्रीका के ट्यूनीशिया में राष्ट्रपति कैस सईद ने बुधवार को प्रधानमंत्री अहमद हचानी पर एक्शन लिया. उन्होंने बिना कोई कारण बताए अपने पीएम को बर्खास्त कर दिया. ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई है.

हचानी एक साल पहले ही बने थे पीएम

बता दें कि अहमद हचानी ने पिछले 1 अगस्त को ट्यूनीशिया के प्रधआनमंत्री बने थे. उन्होंने नजला बौडेन की जगह ली थी. बौडेन को भी राष्ट्रपति सईद ने बिना कारण बताए बर्खास्त कर दिया था. दरअसल, साल 2019 में राष्ट्रपति कैस सईद लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने सत्ता को हथियाने की कोशिश की. इस बीच साल 2022 में उन्होंने संविधान में संशोधन कर राष्ट्रपति शासन की ऐसी व्यवस्था बनाई, जिसके पास संसद की असीमित शक्तियां हों.

यह भी पढ़ें-

Sheikh Hasina ने पुरानी दोस्त सोनिया गांधी को किया याद! उधर जयशंकर से उलझे राहुल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन