पाकिस्तान के 22 जिलों की बत्ती गुल, पेशावर इस्लामाबाद में मचा हाहाकार

लाहौर। आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान की परेशानियां अब कम होने का नाम नहीं ले रही है, सोमवार सुबह पाकिस्तान के कई बड़े इलाकों की बत्ती गुल हो गई। देश के सभी मुख्य शहर इस्लामाबाद, कराची और पेशावर क्षेत्र के 22 जिलों में अभी तक बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही है। मामला इतना गंभीर है कि पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय को बयान जारी करते हुए जल्द बिजली की आपूर्ति को वापस लाने का वादा करना पड़ा।

ऊर्जा मंत्रालय ने क्या कहा ?

पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय का कहना है कि, “सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पाकिस्तान के नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रिक्वेंसी फेल हो जाने के कारण देशभर में पावर सिस्टम प्रभावित हो गया, जिसके चलते कई शहरों की बिजली गुल हो गई, फिलहाल मंत्रालय की तरफ से बिजली के मरम्मत करने का आदेश दे दिया गया है।”

बता दें, पाकिस्तान के कराची, लाहौर जैसे आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण शहरों में भी बिजली की कमी देखने को मिल रही है। इसके अलावा के- इलेक्टिक के प्रवक्ता इमरान राणा ने भी अपने ट्वीटर पोस्ट के जरिए बताया कि, “ऐसी कई रिपोर्टस आ रही है कि शहर के कई इलाकों में बिजली गुल है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और बिजली की आपूर्ति को जल्द बहाल कर दिया जाएगा।

22 जिलों की बिजली गुल

वहीं घटना पर क्वेटा शहर को बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी क्वेटा इलेक्ट्रिक संपलाई कंपनी (QESCO) ने बताया कि, “गुड्डू से क्वेटा की दो ट्रांसमिशन लाइन में खराबी आई है, जिसके चलते ब्लूचिस्तान के अलावा 22 जिलों की बिजली गुल हो गई हैं।”

बता दें, हाल ही में पाकिस्तान ने अपने नए ऊर्जा संरक्षण प्लान का ऐलान भी किया था। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर के महीनें में भी पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर ग्रिड सिस्टम में खराबी आई थी। जिसके चलते करीब 12 घंटे तक पाकिस्तान के कई इलाकों में बिजली नहीं थी। इन दिनों पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से भी जूझ रहा है। पाकिस्तान की विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर केवल 4 बिलियन डॉलर के रह गया है।

“भारत को महान बनाने का नेताजी के सपने को हम मिलकर पूरा करेंगे”- RSS प्रमुख

Tags

economic crisis in pakistanelectricity crisis in pakistanenergy crisis in pakistanpakistanpakistan crisispakistan electricitypakistan electricity crisispakistan energy crisispakistan energy crisis historypakistan news
विज्ञापन