बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस दौरान 12 बार इस पद को भरने की कोशिश हुई, लेकिन चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं पाई। इस बीच अब लेबनान को एक पूर्ण कालिक राष्ट्रपति मिला है।
नई दिल्ली। इजराइल के हमले में तबाह हो चुके मध्य पूर्व के देश लेबनान को नया राष्ट्रपति मिल गया है। आर्मी कमांडर जोसेफ औन लेबनान के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को लेबनान की संसद में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग हुई। इस दौरान आर्मी चीफ औन को राष्ट्रपति चुनाव गया।
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस दौरान 12 बार इस पद को भरने की कोशिश हुई, लेकिन चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं पाई। इस बीच अब लेबनान को एक पूर्ण कालिक राष्ट्रपति मिला है। गुरुवार को हुए चुनाव में जोसेफ औन को 128 में से 99 वोट मिले।
लेबनान के राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिका और सऊदी अरब को करारा झटका लगा है। दरअसल पूर्व राष्ट्रपति मिशेल औन को अमेरिका और सऊदी का समर्थक माना जा रहा था, लेकिन इस चुनाव में वह बुरी तरह हार गए। मिशेल 2022 तक लेबनान के राष्ट्रपति थे।
मालूम हो कि लेबनान में राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग ऐसे वक्त में हुई है जब हाल ही में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध रोकने की डील हुई है। इजराइली सेना और लेबनान के आतंकी संगठन ने आपसी समझौते के तहत 14 महीने से चल रहे युद्ध को रोक दिया है। नए राष्ट्रपति के ऊपर अब युद्ध में बर्बाद हुए लेबनान को फिर से खड़ा करने की जिम्मेदारी है।
पाकिस्तान को मार रहे तालिबानी लड़ाकों ने मोदी का दिल खुश कर दिया, भारत को दे दी बड़ी गारंटी