Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इजराइली हमले में तबाह हुए लेबनान को मिला नया राष्ट्रपति, अमेरिका-सऊदी को झटका

इजराइली हमले में तबाह हुए लेबनान को मिला नया राष्ट्रपति, अमेरिका-सऊदी को झटका

बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस दौरान 12 बार इस पद को भरने की कोशिश हुई, लेकिन चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं पाई। इस बीच अब लेबनान को एक पूर्ण कालिक राष्ट्रपति मिला है।

Advertisement
Lebanon
  • January 9, 2025 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 hours ago

नई दिल्ली। इजराइल के हमले में तबाह हो चुके मध्य पूर्व के देश लेबनान को नया राष्ट्रपति मिल गया है। आर्मी कमांडर जोसेफ औन लेबनान के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को लेबनान की संसद में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग हुई। इस दौरान आर्मी चीफ औन को राष्ट्रपति चुनाव गया।

12 कोशिशों के बाद मिली कामयाबी

बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस दौरान 12 बार इस पद को भरने की कोशिश हुई, लेकिन चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं पाई। इस बीच अब लेबनान को एक पूर्ण कालिक राष्ट्रपति मिला है। गुरुवार को हुए चुनाव में जोसेफ औन को 128 में से 99 वोट मिले।

अमेरिका-सऊदी का उम्मीदवार हारा

लेबनान के राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिका और सऊदी अरब को करारा झटका लगा है। दरअसल पूर्व राष्ट्रपति मिशेल औन को अमेरिका और सऊदी का समर्थक माना जा रहा था, लेकिन इस चुनाव में वह बुरी तरह हार गए। मिशेल 2022 तक लेबनान के राष्ट्रपति थे।

14 महीने से चल रही जंग रूक गई

मालूम हो कि लेबनान में राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग ऐसे वक्त में हुई है जब हाल ही में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध रोकने की डील हुई है। इजराइली सेना और लेबनान के आतंकी संगठन ने आपसी समझौते के तहत 14 महीने से चल रहे युद्ध को रोक दिया है। नए राष्ट्रपति के ऊपर अब युद्ध में बर्बाद हुए लेबनान को फिर से खड़ा करने की जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान को मार रहे तालिबानी लड़ाकों ने मोदी का दिल खुश कर दिया, भारत को दे दी बड़ी गारंटी

Advertisement