Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • नहीं रहे माइकल जैक्सन के पिता जो जैक्सन, 89 साल की उम्र में कैंसर से हुआ निधन

नहीं रहे माइकल जैक्सन के पिता जो जैक्सन, 89 साल की उम्र में कैंसर से हुआ निधन

दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन के पिता जो जैक्सन का 89 साल की उम्र में बुधवार को देहांत हो गया. पिछले काफी समय से वे अस्पताल में भर्ती थे. खबरों के अनुसार, जो जैक्सन टर्मिनल कैंसर के रोग से पीड़ित थे. जो कि अपनी आखिरी स्टेज पर पहुंच चुका था. बता दें कि जो जैक्सन के अपने बेटे दिवंगत माइकल जैक्सन के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे.

Advertisement
late pop star dancer michael jackson father joe jackson died due to cancer
  • June 27, 2018 11:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लॉस वेगास. दुनिया के मशहूर डांसर दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन के पिता जो जैक्सन बुधवार देर शाम लंबी बीमारी के चलते 89 वर्ष की आयू में निधन हो गया है. खबर है कि जो जैक्सन पिछले काफी समय से टर्मिनल कैंसर रोग से पीड़ित थे. पिछले काफी समय से वे अस्पताल में भर्ती थे. सूत्रों की माने तो जो जैक्सन का कैंसर आखिरी स्टेज पर था. बता दें कि जो जैक्सन के अपने बेटे माइकल जैक्सन से रिश्ते अच्छे नहीं थे.

मिली जानकारी के मुताबिक, टर्मिनल कैंसर से पीड़ित जो जैक्सन का काफी समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिसके बाद बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. जो जैक्सन के अपने बेटे माइकल जैक्सन के अलावा परिवार के दूसरे लोगों के साथ ही संबंध अच्छे नहीं थे. पिछले काफी सालों से जो जैक्सन बिमारियों से जूझ रह थे. एक बार जो जैक्सन को दिल का दौरा भी पड़ चुका है. वहीं एक बार जो जैक्सन का सड़क हादसा भी हुआ था.

गौरतलब है कि 25 जून 2009 को डांस के भगवान और दुनिया के मशहूर पॉप सिंगर माइकल जैक्सन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उस समय माइकल जैक्सन अपने लॉस एंजलिस के घर में मौजूद थे. बताया जाता है कि माइकल जैक्सन अपने आखिरी समय में काफी ज्यादा नशे के आदी हो गए थे. इसके साथ ही वे कम लोगों से ही मिलते-जुलते थे. माइकल जैक्सन की निधन की खबर सुनते ही पूरी दुनिया में शोक का माहौल छा गया था.

खुलासा: जैक्सन बाथरूम में रखते थे बच्चों की न्यूड तस्वीरें

https://www.youtube.com/watch?v=Mnxojcv81ag

 

Tags

Advertisement