नई दिल्ली. ख़बर स्वीडन से है जहाँ के मशहूर कलाकार कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बता दें की वह एक विवादित कार्टून को लेकर दुनिया में चर्चा में आए थे. इस कार्टून में उन्होंने एक कुत्ते का शरीर बनाया था और उस पर पैगंबर मोहम्मद साहब का सिर लगाया था.
ट्रक से टक्कर में हुई मौत
पैगंबर मोहम्मद का विवादित कार्टून बनाने के बाद से ही स्वीडिश कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स को जान से मरने की धमकी मिल रही थी. जिसके चलते वे पुलिस सुरक्षा में रहते थे. और अब ख़बर है कि भीषण सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 75 वर्षीय लार्स विल्क्स की रविवार को उस समय मौत हो गई, जब वह जिस पुलिस कार से यात्रा कर रहे थे, वह सड़क के गलत साइड में पलट गई और एक ट्रक से टकरा गई. हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और 45 साल का ट्रक ड्राइवर भी गंभीर घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स की सुरक्षा में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों की भी इस भीषण हादसे में मौत हो गई है. हादसे की जांच विशेष पुलिस अधिकारियों के द्वारा की जा रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लार्स विल्क्स जिस पुलिस की गाड़ी में जा रहे थे या फिर साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें :