पटना: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज सिंगापुर से भारत लौट रहे है. बता दें इससे पहले सिवान के एमएलसी विनोद जायसवाल कुछ ही दिनों पहले सिंगापुर जाकर लालू यादव से मिलकर वापस लौटे हैं. विनोद जायसवाल ने हर किसी से लालू यादव के अच्छी सेहत होने की बात कही थी. वहीं अब लालू यादव के बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 11 फरवरी को पापा भारत वापस जा रहे हैं. आपलोग ख्याल रखियेगा।
सिवान वापस लौटने पर विनोद जायसवाल ने कहा कि लालू यादव से उनकी मुलाकात हुई. वे अब स्वस्थ्य हैं. सिंगापुर के डाक्टर ने उन्हें भारत आने की इजाजत दे दिया है. वे एकदम ठीक दिख रहे थे. विनोद जायसवाल ने सिवान में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष काफी अच्छे दिख रहे हैं. किडनी उनका नौजवान की तरह काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने भी उनको भारत आने की अनुमति दे दी है.
बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष के बारे में बड़ी जानकारी दी हैं. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबके वरिष्ठ नेता आदरणीय लालू जी के स्वस्थ्य को लेकर है. 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से वापस भारत जा रहे हैं. मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज निभा रही हूं. पापा को स्वस्थ्य करके आप सब के बीच भेज रही हूं. अब आप लोग पापा का ध्यान रखियेगा।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…