Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Kuwait Political Crisis: कुवैत के अमीर ने क्यों भंग की देश की संसद?

Kuwait Political Crisis: कुवैत के अमीर ने क्यों भंग की देश की संसद?

नई दिल्ली: कुवैत के नए अमीर शेख मिशाल ने देश में सत्ता परिवर्तन कर दिया है. अमीर ने  संसद को भंग करके संविधान को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने शुक्रवार को देश संबोधित किया. इस दौरान नए अमीर ने कहा कि मैं देश के लोकतंत्र का गलत इस्तेमाल नहीं होने दूंगा. इसके साथ ही उन्होंने […]

Advertisement
(Kuwait's new emir Sheikh Mishal)
  • May 11, 2024 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: कुवैत के नए अमीर शेख मिशाल ने देश में सत्ता परिवर्तन कर दिया है. अमीर ने  संसद को भंग करके संविधान को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने शुक्रवार को देश संबोधित किया. इस दौरान नए अमीर ने कहा कि मैं देश के लोकतंत्र का गलत इस्तेमाल नहीं होने दूंगा. इसके साथ ही उन्होंने देश के सभी सरकारी संस्थानों को 4 सालों के लिए अपने कंट्रोल में ले लिया. बता दें कि अमीर कुवैत में सबसे बड़ा पद होता है.

सत्ता पलट के बाद अमीर ने क्या कहा?

देश में सत्ता पलटने के बाद कुवैती अमीर ने कहा कि अभी कुवैत मुश्किल दिनों से गुजर रहा है. जिसकी वजह से देश को बचाने के लिए और नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमें कड़े फैसले लेने पड़ते हैं. अमीर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है, जिसकी वजह से कुवैत का माहौल खराब हुआ है.

अमीर के पास आ गईं सभी शक्तियां

कुवैत के सरकारी न्यूज चैनल के मुताबिक संसद के भंग होने के बाद अब नेशनल असेंबली की सभी शक्तियां अमीर के पास आ गई हैं. गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी महीने में कुवैत की संसद को भंग किया गया था. इसके बाद अप्रैल महीने में देश में आम चुनाव हुए थे.

यह भी पढ़ें-

kuwait hindi radio: कुवैत में शुरू हुआ हिंदी रेडियो का प्रसारण, भारतीय दूतावास ने जताई खुशी

Kuwait: कुवैत में विदेश श्रमिकों के लिए बदला गया नियम, भारतीयों पर भी पड़ेगा प्रभाव

Advertisement