Kulbhushan Jadhav Case: नई दिल्ली, भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को लेकर इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि वो अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फैसले का पालन करते हुए भारत सरकार को वकील नियुक्त करने के लिए एक और मौका दिया जाए. बता दे कि […]
नई दिल्ली, भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को लेकर इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि वो अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फैसले का पालन करते हुए भारत सरकार को वकील नियुक्त करने के लिए एक और मौका दिया जाए. बता दे कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद है।
इस्लामाबाद की हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि भारत 13 अप्रैल तक अपना वकील नियुक्त करे. जिससे कुलभूषण जाधव के सजा संबधी मामले में बहस हो सके. गौरतलब है कि 2017 में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव को जासूसी और आतंकवाद के आरोपों में दोषी मानते हुए मौत की सजा सुनाई थी।
पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाने के बाद भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद इंटरनेशनल कोर्ट ने 2019 में भारत के पक्ष में फैसला देते हुए पाकिस्तान को आदेश दिया था कि वो कुलभूषण जाधव तक भारतीय राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराए।